अिनयमितता पर रोष मांग . छात्रों ने कुलपति का पुतला फूंका
मामला विश्वविद्यालय के बीएड कॉलेजों में अवैध उगाही का मधुबनी : मंगलवार को स्थानीय स्टेशन चौक पर एसएफआइ जिला सचिव मंडल के सदस्य शशि यादव की अध्यक्षता में संगठन के छात्रों ने विश्वविद्यालय के बीएड कॉलेजों में कथित तौर पर अवैध उगाही के विरोध में एलएनएमयू के कुलपति डा. साकेत कुशवाहा का पुतला दहन किया. […]
मामला विश्वविद्यालय के बीएड कॉलेजों में अवैध उगाही का
मधुबनी : मंगलवार को स्थानीय स्टेशन चौक पर एसएफआइ जिला सचिव मंडल के सदस्य शशि यादव की अध्यक्षता में संगठन के छात्रों ने विश्वविद्यालय के बीएड कॉलेजों में कथित तौर पर अवैध उगाही के विरोध में एलएनएमयू के कुलपति डा. साकेत कुशवाहा का पुतला दहन किया.
बीसी के पुतला दहन कार्यक्रम के बाद प्रदर्शनकारी छात्रों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि एलएनएमयू के अधिनस्त संचालित जिले के सभी बीएड कॉलेजों में सत्र 2015-17 के छात्रों से कथित तौर पर अवैध रूप से राशि की वसूली की जा रही है. यह वसूली कॉलेज प्रशासन द्वारा बीसी के संरक्षण में उनकी मिली भगत से की जाती है. छात्रों से नामांकन, फॉर्म भरने एवं एसाईन्मेंट के नाम पर अनाधिकृत तरीके से दस हजार रुपये वसूली जा रही है.
जिसका प्राप्ति रसीद तक नहीं दिया जा रहा है. जबकि, छात्रों को किसी तरह की सुविधा कॉलेज प्रशासन द्वारा नहीं दी जाती है. कार्यक्रम को छात्र नेता प्रवीण कुमार,अभिमन्यू कुमार, विक्की कर्ण,राहुल राज, सन्नी राज, मुकेश कुमार,राजा कुमार राम, मनीष खंडेवाल, मो. रहमत आजम,सौरभ यादव, अंकित, अमरजीत, सचिन, रंजन आदि ने संबोधित किया.