खजौली : थाना क्षेत्र के सतेढ़ गांव निवासी व मोटर गैरेज संचालक वीरेंद्र सिंह(42) की मौत बुधवार की रात ठंड लगने से हो गई. इसकी पुष्टि मुखिया संयोगिता देवी ने की है. बताया जाता है कि मृतक का मोटर गैरेज मंगती चौक स्थित आलोक मेमोरियल लाइब्रेरी के समीप में था.वह बुधवार शाम तक दुकान पर था. रात में अधिक ठंड होने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिजनों द्वारा इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.
मृतक के परिजन को मुखिया द्वारा तत्काल कबीर अत्येष्ठी योजना से 3,000 रुपये एवं पारिवारिक लाभ योजना से 20,000 रुपये देने की घोषणा की है. गैरेज संचालक की मौत होने पर पंचायत के पूर्व मुखिया हीरा सिंह, पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह, कांग्रेस नेता दीपक कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, प्रभुनारायण सिंह, स्वतंत्रता सेनानी केदार नाथ सिंह, पूर्व जिप सदस्य वीरेंद्र प्रसाद यादव, डॉ़ त्रिभुवन सिंह सहित अन्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है.