शबनम मामले की जांच को आइबी पहुंची भौआड़ा

दो सदस्यीय टीम ने ली शबनम व उसके पति के बारे में जानकारी मधुबनी : नगर थाने के भौआड़ा निवासी शबनम के रहस्यमय तरीके से गायब होने के मामले की जांच के लिए गुरुवार को दिन में ढाई बजे आइबी की दो सदस्यीय टीम शबनम के पैतृक गांव भौआड़ा पहुंची. इस दौरान टीम ने शबनम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 5:55 AM

दो सदस्यीय टीम ने ली शबनम व उसके पति के बारे में जानकारी

मधुबनी : नगर थाने के भौआड़ा निवासी शबनम के रहस्यमय तरीके से गायब होने के मामले की जांच के लिए गुरुवार को दिन में ढाई बजे आइबी की दो सदस्यीय टीम शबनम के पैतृक गांव भौआड़ा पहुंची. इस दौरान टीम ने शबनम के भाई अधिवक्ता महताब आलम से पूछताछ की. करीब तीन घंटे तक शबनम के भाई से आइबी के अधिकारियों ने पूछताछ की. इस दौरान 2014 के बाद हुई प्राथमिकी के बाद से हर पहलू की जानकारी ली. आइबी के अधिकारियों ने हालांकि इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
आरोपित का बयान भ्रामक
जानकारी के अनुसार इस मामले में शबनम के ससुर मो सैयूम का बयान ही भ्रामक है. गृह मंत्रालय को शबनम के ससुर मो सैयूम ने यह पत्र लिखा था कि शबनम व उसका पति फिरोज अहमद कहां हैं, इसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं है. इस बात का पता लगाया जाये कि शबनम व फिरोज कहां हैं. वहीं शबनम के भाई महताब आलम ने बताया कि मो सैयूम कोर्ट में शपथ पत्र भर कर यह कहता है कि शबनम व उसका पति मो फिरोज आलम नीदरलैंड में है और इस आधार पर कोर्ट से बेल पा लेता है. वहीं दूसरी तरफ गृह मंत्रालय यह जानकारी देता है कि उनका पुत्र व बहू कहां हैं यह उन्हें जानकारी नहीं है. हालांकि इस मामले
आरोपित का बयान
को अब उच्च न्यायालय ने सीबीआइ से जांच कराने का आदेश दिया है. मालूम हो कि इस मामले में शबनम विगत 2007 से रहस्यमय तरीके से झंझारपुर स्थित ससुराल से गायब है. कुछ दिनों तक शबनम के परिजन को ससुराल पक्ष द्वारा यह बताया गया कि शबनम अपने पति के साथ नीदरलैंड में है. बाद में इस संबंध में शबनम के भाई माहताब आलम के बयान पर कांड संख्या 431/14 के तहत मामला दर्ज कराया है.

Next Article

Exit mobile version