अंतरिम बजट दिशाहीन : प्रफुल्ल

मधुबनीः यूपीए सरकार द्वारा संसद में पेश किया गया अंतरिम बजट दिशाहीन व गरीब विरोधी है. इस बजट में गरीब, मजदूर, किसान, अल्पसंख्यक एवं बेरोजगारों के रोजगार सृजन के मामले में केंद्र सरकार की चुप्पी से सरकार की गरीब विरोधी मानसिकता का प्रमाण भी मिलता है. लोजपा के जिला प्रवक्ता प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2014 5:57 AM

मधुबनीः यूपीए सरकार द्वारा संसद में पेश किया गया अंतरिम बजट दिशाहीन व गरीब विरोधी है. इस बजट में गरीब, मजदूर, किसान, अल्पसंख्यक एवं बेरोजगारों के रोजगार सृजन के मामले में केंद्र सरकार की चुप्पी से सरकार की गरीब विरोधी मानसिकता का प्रमाण भी मिलता है.

लोजपा के जिला प्रवक्ता प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि इस बजट में सरकारी राजकोष का बेहतर रूप दिखाने के लिये आंकड़ों की बाजीगरी की सहायता ली गयी है. वास्तविक सच्चई को छुपाने की कोशिश की गयी है.जबकि सड़क, शिक्षा अल्पसंख्यक कल्याण रोजगार के नये अवसर, आधारभूत संरचना महंगाई जैसे मुद्दे पर सरकार का असहाय दिखना दुर्भाग्यपूर्ण एवं चिंताजनक है.

Next Article

Exit mobile version