शहादत को याद रखेगा देश : राणा

मधुबन : जम्मू कश्मीर के पंपोर में आतंकी हमले में शहीद मोतिहारी के लाल शशिकांत पांडेय के शहादत पर विधायक राणा रणधीर ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि जवान की शहादत कभी व्यर्थ नहीं जाती है.जिसे पूरा देश याद रखता है. शहीद के गांव का उचित विकास की मांग विधायक ने सरकार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 5:33 AM

मधुबन : जम्मू कश्मीर के पंपोर में आतंकी हमले में शहीद मोतिहारी के लाल शशिकांत पांडेय के शहादत पर विधायक राणा रणधीर ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि जवान की शहादत कभी व्यर्थ नहीं जाती है.जिसे पूरा देश याद रखता है. शहीद के गांव का उचित विकास की मांग विधायक ने सरकार से की.इसके साथ सांगठनिक जिला सिकरहना के नवमनोनित जिला ध्यक्ष को भी भाजपा विधायक ने बधाई दी. इसके अलावा भाजपा मंडल के जंगबहादुर कुशवाहा, योगेन्द्र प्रसाद, विशु साह, मनोज जायसवाल, मो.काशिम, मो.बहारूदीन, चुन्नु सिंह, योगेन्द्र प्रसाद, लक्ष्मण सिंह आदि ने भी बधाई दी.

डीपीएस के छात्रों ने शहीद को दी श्रद्धांजलि : गोविंदगंज ़ डीपीएस विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को बभनौली गांव के शहीद शशिकांत पांडेय व मनोज पांडेय के प्रतिभा पर माल्यार्पण किया. प्रधानाध्यापक पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने शहीद के दरवाजे व स्मारक परिसर में बैठक कर दो मिनट का मौन रखा. मौके पर संजय कुमार सुमन, सरस्वती कुमारी, छोटी मिश्रा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version