25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच के बाद ही स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज की इजाजत

मधुबनी : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले में सूचीबद्ध निजी स्वास्थ्य संस्थानों में मॉनीटरिंग चेक लिस्ट के निरीक्षण के लिए चिकित्सकों की टीम गठित की गयी है. टीम में मुख्यालय स्थित निजी स्वास्थ्य संस्थानों के लिए प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ आरडी चौधरी व प्रखंड स्थित सूचीबद्ध निजी स्वास्थ्य संस्थानों के निरीक्षण […]

मधुबनी : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले में सूचीबद्ध निजी स्वास्थ्य संस्थानों में मॉनीटरिंग चेक लिस्ट के निरीक्षण के लिए चिकित्सकों की टीम गठित की गयी है. टीम में मुख्यालय स्थित निजी स्वास्थ्य संस्थानों के लिए प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ आरडी चौधरी व प्रखंड स्थित सूचीबद्ध निजी स्वास्थ्य संस्थानों के निरीक्षण के लिए क्रमश: प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पंडौल, झंझारपुर, विस्फी एवं खुटौना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कार्यभार सौंपा गया है.

क्या है योजना. जिले में राष्ट्रीय सुरक्षा बीमा योजना के तहत 16 निजी स्वास्थ्य संस्थान सूचीबद्ध है. जिसमें रार्ष्टीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मरीजों का ऑपरेशन किया जाता है. जिसमें ऑपरेशन का फीस सरकार द्वारा वहन किया जाता है. ज्ञात हो कि सरकार ने आरएसवीवाइ के सूचीबद्ध निजी स्वास्थ्य संस्थानों को राष्ट्रीय मानक के अनुरूप होने पर ही आरएसबीवाई के तहत इलाज के लिये अधिकृत किया जाएगा. राष्ट्रीय मानक के अनुरूप स्वास्थ्य संस्थान नहीं होने के बाद वैसे संस्थान को इलाज का अधिकार समाप्त कर दिया जायेगा. समाप्त कर दी जायेगी.
ये चिकित्सक करेंगे जांच. जिला मुख्यालय सहित प्रखंड स्तर पर गठित चिकित्सकों की टीम द्वारा सूबीबद्ध स्वास्थ्य संस्थानों की मानीटरिंग चेक लिस्ट के अनुसार जांच करेंगे.
इन संस्थानों का निरीक्षण प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. आरडी चौधरी करेंगे. वहीं जीवन ज्योति हॉस्पिटल सकरी, लाइफ केयर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सकरी, अमित हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड पंडौल बाजार का निरीक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा. शीला मेमोरियल हॉस्पिटल भेजा मधेपुर, आनंद हॉस्पिटल मधेपुर का निरीक्षण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मधेपुर करेंगे. भगवती स्वास्थ्य सेवा सदन झंझारपुर, मां भवानी नर्सिंग होम झंझारपुर व शिव गंगा नर्सिंग होम झंझारपुर की मानीटरिंग चेक लिस्ट के अनुसार अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक द्वारा किया जाएगा. जेड के मेमोरियल हॉस्पिटल नुरचक विस्फी का निरीक्षक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बिस्फी द्वारा किया जाएगा. इसके अलावा आनंद सर्जिकल ब्लॉक रोड खुटौना का निरीक्षण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी खुटौना के द्वारा किया जाएगा.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों के निरीक्षण के लिए टीम गठित
सूचीबद्ध निजी स्वास्थ्य केंद्र
गोलू एंड लक्की मेडिकेयर होम
विशाल नर्सिंग होम एंड मदर डिलेवरी होम
लाइफ लाइन हेल्थ केयर व मान सेवा केंद्र
संतोषी हॉस्पिटल
होम हाॅस्पिटल
मानव सेवा केंद्र
आरएसबीवाइ से होना होगा सूचीबद्ध
निरीक्षण का उद्देश्य मानीटरिंग चेक लिस्ट के अनुरूप कार्यरत निजी स्वास्थ्य संस्थान को ही आरएसबीवाई के तहत सूचीबद्ध करना है. ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा व व्यवस्था मुहैया हो सके.
डाॅ अमरनाथ झा, सिविल सर्जन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें