राजनगर के एक मोहल्ले में नौ सालों से नहीं बंटा राशन
मधुबनी : एक ओर सरकार हर परिवार को सस्ते कीमत पर अनाज उपलब्ध कराने के लिये राशन कूपन का वितरण के लिये प्रशासन पर दवाब बना रही है तो दूसरी ओर राजनगर प्रखंड के एक पूरे बस्ती के लोग पिछले नौ साल से राशन कूपन से बंचित हैं. इन लोगों के लिये यह पता ही […]
मधुबनी : एक ओर सरकार हर परिवार को सस्ते कीमत पर अनाज उपलब्ध कराने के लिये राशन कूपन का वितरण के लिये प्रशासन पर दवाब बना रही है तो दूसरी ओर राजनगर प्रखंड के एक पूरे बस्ती के लोग पिछले नौ साल से राशन कूपन से बंचित हैं. इन लोगों के लिये यह पता ही नहीं है कि राशन किरासन सरकारी दर पर कैसे मिलता है. ऐसा नहीं कि ये लोग इसके लिये पहल नहीं किये हों. पर हर पहल आज तक निराशाजनक ही रहा. मुखिया से लेकर डीएम तक गुहार लगायी. पर किसी ने भी इन लोगों की पीड़ा को दूर नहीं किया.
मुख्यालय से सटा है बस्ती . हम जिस बस्ती की बात कर रहे हैं वह जिला मुख्यालय से सटा ही है. या यह भी कह सकते हैं कि घर जिला मुख्यालय में है पर वोटरलिस्ट के अनुसार ये लोग राजनगर प्रखंड के मंगरौनी दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर तेरह के हैं. गौशाला के समीप इन लोगों की बस्ती है. 981 परिवार का घना बस्ती. पान जाति की बहुलता है. पिछले नौ साल से इन लोगों के पास राशन कूपन नहीं है. जिस कारण इन लोगों को आज भी बाजार से मंहगे कीमत पर ही किरासन तेल, गेहूं की खरीद करनी पड़ती है.
किया प्रदर्शन . दास टोल के पान जाति के लोगों को सरकार के तरफ से कोई भी परिवारिक राशन का लाभ नहीं मिलने के कारण लोगों को काफी रोष है. मंगलवार को गांव के सैकड़ों महिला पुरूष ने पंचायत भवन के पास प्रदर्शन किया. दास टोल के रानी देवी, जिवछी देवी, फुल कुमारी देवी, पानो देवी, फुलिया देवी, सीतिया देवी ने बताया कि हमलोग राशन कूपन कार्ड को लेकर दो साल पूर्व प्रखंड कार्यालय पर जाकर फॉर्म भरा था. लेकिन अभी तक इस पर कोई विचार नहीं किया गया है. दास टोल के खिलाफ दास, युगल दास, हरि दास, शिवु दास, वैजू दास ने बताया कि पूर्व मुखिया को भी हमलोग कई बार परिवारिक सूची बना कर दिया था, लेकिन कोई काम नहीं हो पाया. गांव के लोगों ने बताया कि राशन कूपन कार्ड को लेकर हमलोग जिला समाहर्ता के जनता दरवार में भी आवेदन दिया था लेकिन वहां से भी कोई काम नहीं हुआ.
तैयार हो रही है सूची
पहले का तो पता नहीं है. हम सभी लोगों की सूची बनाना शुरू कर दिये हैं. सभी का नाम लाभ की सूची में जुड़वा देंगे.
बालेश्वर यादव, मुखिया