आत्मरक्षा के लिए जूडो कराटे जरूरी
मधुबनी : राजनगर प्रखंड मुख्यालय के पब्लिक लाइब्रेरी में दो दिवसीय जूडो कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें देश के विभिन्न राज्य के प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमें लड़कियों की संख्या अधिक थी. उद्घाटन अध्यक्ष अमरनाथ प्रसाद ने की. उन्होंने कहा कि […]
मधुबनी : राजनगर प्रखंड मुख्यालय के पब्लिक लाइब्रेरी में दो दिवसीय जूडो कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें देश के विभिन्न राज्य के प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमें लड़कियों की संख्या अधिक थी. उद्घाटन अध्यक्ष अमरनाथ प्रसाद ने की. उन्होंने कहा कि यह खेल लड़कियों के लिए अति महत्वपूर्ण है. इस खेल विद्या को अपनाकर आप आत्म रक्षा कर सकते है. खेल हमेशा खेल की भावना से ही खेलना चाहिए.
खेल में एक पक्ष की जीत तो दूसरी की हार होती है. हार वाले को इससे घबराना नहीं चाहिए कि हमने उत्कृष्ट प्रदर्शन नहीं किया. बल्कि उन्हें यह सोचना चाहिए कि विजेता टीम के खिलाड़ियों ने किस तरह की मेहनत की होगी जिससे उन्हें सफलता मिली. मौके पर क्षेमनाथ झा, श्रवण साह, मौसम गुप्ता, सुनील झा, चंदन कुमार ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त किये.