270 बोतल शराब के साथ पिकअप जब्त

कार्रवाई Â 230 देसी व 40 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद साहरघाट थाना परिसर में जब्त शराब के साथ एसएचओ प्रेमलाल पासवान व अन्य कर्मी. साहरघाट : थाना क्षेत्र के त्रिमुहान स्थित नवनिर्मित ग्रामीण सड़क के पास से साहरघाट थाना पुलिस ने शनिवार की रात करीब 12 बजे 270 बोतल नेपाली शराब जब्त की. इसमें 230 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 6:57 AM

कार्रवाई Â 230 देसी व 40 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

साहरघाट थाना परिसर में जब्त शराब के साथ एसएचओ प्रेमलाल पासवान व अन्य कर्मी.
साहरघाट : थाना क्षेत्र के त्रिमुहान स्थित नवनिर्मित ग्रामीण सड़क के पास से साहरघाट थाना पुलिस ने शनिवार की रात करीब 12 बजे 270 बोतल नेपाली शराब जब्त की. इसमें 230 बोतले सहेली नेपाली देसी 180 एमएल की थी और 40 बोतल 375 एमएल प्रीमियम एसी ब्लैक अंग्रेजी की थी. इसके साथ ही शराब लेकर जा रहे एक पिकअप वैन को भी जब्त किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप वैन पर रखकर नेपाल की ओर से बेनीपट्टी की ओर ले जा रहा था. इसी दौरान वरीय पुलिस पदाधिकारी को मिली गुप्त सूचना के उपरांत छापेमारी किये जाने के निर्देश पर स्थानीय बाजार में गश्ती कर रही साहरघाट थाना पुलिस, बेनीपट्टी पुलिस निरीक्षक प्रवीण मिश्रा के नेतृत्व में सैप जवान व उत्पाद विभाग की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सूचना के आधार पर धर दबोचा गया. साहरघाट थाना के एसएचओ प्रेमलाल पासवान,
एसआइ खजांची यादव के साथ मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शराब लदे पिकअप वैन को जब्त कर थाने ले आयी. वहीं छापेमारी के दौरान वैन चालक और शराब कारोबारी अंधेरे का लाभ ले भागने में सफल रहा. इस बाबत एसएचओ श्री पासवान ने कहा कि किसी भी सूरत में शराब कारोबारी व शराब सेवन करनेवाले बख्शे नही जायेंगे. सरकार की शराबबंदी अभियान को सौ फीसदी सफल बनाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है.

Next Article

Exit mobile version