34 किलो गांजे के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
लौकही थाना में बरामद गांजे के साथ पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, थाना प्रभारी रामचंद्र चौपाल व अन्य अधिकारी. लौकही : लौकही थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरार एक टेपो से 34 किलो गांजा के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार टेपो पर गाजा लादकर भारतीय क्षेत्र में लाया जा […]
लौकही थाना में बरामद गांजे के साथ पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, थाना प्रभारी रामचंद्र चौपाल व अन्य अधिकारी.
लौकही : लौकही थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरार एक टेपो से 34 किलो गांजा के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार टेपो पर गाजा लादकर भारतीय क्षेत्र में लाया जा रहा था.
इसी दौरान जब टेपों को कचनरवा चौक पर तलाशी ली गयी तो टेपों से तीन बोरी में पैक गांजा बरामद हुआ. इसके साथ ही चार लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान निर्मली थाना के महुआ गांव के श्याम सुन्दर यादव, परमेश्वर यादव, मझारी के लालदेव शर्मा और नेपाल के कल्याणपुर के राम विलास यादव के रूप में की गई है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल ने बताया है कि लौकही थानाध्यक्ष रामचन्द्र चौपाल ने दी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. थानाघ्यक्ष ने बताया कि सभी गिरफ्तारों को जेल भेज दिया गया है.