अगलगी में एक लाख की संपत्ति जल कर राख

मधेपुर : प्रखंड के सुंदर विराजित पंचायत के सुन्दर गांव में रविवार की दोपहर हुई अग्निकांड में एक परिवार का आवासीय सह मवेशी घर जलकर राख हो गया. इस अग्निकांड में मसोमात सुकमारी देवी का घर सहित उसमें रखा अनाज, कपडा, बर्तन, नकदी, जेवरात सहित लगभग एक लाख की परिसंपत्ति जल कर राख हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2017 5:39 AM

मधेपुर : प्रखंड के सुंदर विराजित पंचायत के सुन्दर गांव में रविवार की दोपहर हुई अग्निकांड में एक परिवार का आवासीय सह मवेशी घर जलकर राख हो गया. इस अग्निकांड में मसोमात सुकमारी देवी का घर सहित उसमें रखा अनाज, कपडा, बर्तन, नकदी, जेवरात सहित लगभग एक लाख की परिसंपत्ति जल कर राख हो गयी. ग्रामीणों के द्वारा चापाकल के पानी के सहारे आग पर काबू पाया गया. आग लगने का कारण चूल्हे की चिनगारी से से आग उठने की बात बतायी जाती है.

अंचल अधिकारी अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. जांच प्रतिवेदन मिलने पर पीड़ित परिवार को नियमानुकूल राहत उपलब्ध कराया जायेगा.

चूल्हे की चिनगारी से लगी आग

Next Article

Exit mobile version