आश्वासन के चार माह बाद भी पहल नहीं
उदासीनता नहीं मिली समस्या से निजात, बेहाल हैं वार्ड दो के लोग, आक्रोश के बीच फिर दी आंदोलन की चेतावनी मधुबनी : आखिर एक बार शहर के समस्या के निदान को लेकर अधिकारियों का आश्वासन फिर झूठा साबित हुआ. आश्वासन के बाद आंदोलन को भले ही समाप्त कराने में अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी सफल हो […]
उदासीनता नहीं मिली समस्या से निजात, बेहाल हैं वार्ड दो के लोग, आक्रोश के बीच फिर दी आंदोलन की चेतावनी
मधुबनी : आखिर एक बार शहर के समस्या के निदान को लेकर अधिकारियों का आश्वासन फिर झूठा साबित हुआ. आश्वासन के बाद
आंदोलन को भले ही समाप्त कराने में अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी सफल हो गये पर समस्या के निदान की पहल में चार माह में एक कदम भी नहीं बढ़ सका. हम बात कर रहे हैं शहर के वार्ड नंबर दो का. संतुनगर मुहल्ला में आज भी जल निकासी व नाला की समस्या बरकरार है. इस समस्या को लेकर बीते 19 अक्टूबर को मुहल्ले के सैकड़ों लोगों ने आंदोलन कर दिया था.
लोगों ने किया था आंदोलन : इस समस्या को लेकर लोगों ने बीते 19 अक्टूबर को चभच्चा चौक, संतुनगर चौक को पूरी तरह जाम कर दिया. दिन भर यातायात बाधित रहा था. पूरा शहर ही इस जाम से त्रस्त हो गया था. लोगों ने चार सूत्री मांग प्रशासन से की थी.
एसडीओ व कार्यपालक पदाधिकारी ने दिया था आश्वासन : जाम के दौरान एसडीओ शाहिद परवेज, कार्यपालक पदाधिकारी सहित नप के अन्य पार्षद ने मुहल्ला के लोगों से वार्ता किया था. इसमें मुहल्ला वासियों से लिखित तौर पर यह लिखा कर आश्वसन दिया था कि छठ पर्व के बाद मुहल्ले के पानी निकासी के लिये नाले का निर्माण किया जायेगा. जो स्थानीय कैनाल से मिलाया जायेगा.
लोगों ने दिये आंदोलन के ऐलान : प्रशासन के आश्वासन के चार माह बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार के पहल नहीं होने पर लोगों ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है. मुहल्ले के मो. जिलानी मास्टर ने कहा है कि मुहल्ले की समस्या दिन व दिन बढ़ती जा रही है. पर प्रशासन इस दिशा में लापरवाही बरत रही है. एक सप्ताह में यदि काम की शुरुआत नहीं की गयी तो फिर आंदोलन होगा.
वहीं मो. सलाउद्दीन ने कहा कि प्रशासन को सिर्फ आश्वासन देने भर तक काम रहता है. चार माह बीत गये काम होने की बात तो दूर काम की शुरुआत भी नहीं की गयी है.
मो. अहमद हुसैन ने बताया है कि ठंड हो या बारिश इस मुहल्ले के लोगों की समस्या सालों भर एक जैसी रहती है. लगता है हम लोगों के अल्लाह ही रक्षक हैं.
मो. इसराफिल बताते हैं कि अबकि आंदोलन होगा तो आर पार का होगा. जब तक काम शुरू नहीं होगा आंदोलन को समाप्त नहीं किया जायेगा. प्रशासन को लोगों की समस्या से कोई सरोकार ही नहीं है.
मो. जिलानी मास्टर , मो. सलाउद्दीन,मो. अहमद हुसैन,मो. इसराफिल
क्या है मामला
संतुनगर मुहल्ला में सालों भर जलजमाव की समस्या रहती है. मुहल्ले में सड़क निर्माण के दौरान नाला का निर्माण नहीं किया गया और सड़क भी घरों से काफी ऊंची कर दी गयी . पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. जिस कारण लोगों के घरों का पानी भी या तो गलियों में जमा हो जाती है या फिर लोगों के आंगन में ही जमा रहा जाता है. बारिश होने पर तो यह मुहल्ला आने जाने लायक नहीं रहता.
जल्द ही इस दिशा में नप प्रशासन से बात कर काम को शुरू कराने की पहल होगी .
शाहिद परवेज, एसडीओ