पेट्रोल पंप लूट में दो के स्केच जारी

तलाश. अपराधियों को पकड़ने को टीम गठित बेनीपट्टी : प्रखंड क्षेत्र के बसैठ स्थित चित्रगुप्त पेट्रोल पंप पर हुई लूट मामले में पुलिस ने दो संदिग्ध अपराधियों का स्केच जारी कर दी है. इस संबंध में बेनीपट्टी एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर पटना से बुलाये गये अपराध विशेषज्ञ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2017 6:29 AM

तलाश. अपराधियों को पकड़ने को टीम गठित

बेनीपट्टी : प्रखंड क्षेत्र के बसैठ स्थित चित्रगुप्त पेट्रोल पंप पर हुई लूट मामले में पुलिस ने दो संदिग्ध अपराधियों का स्केच जारी कर दी है. इस संबंध में बेनीपट्टी एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर पटना से बुलाये गये अपराध विशेषज्ञ के द्वारा पंपकर्मियों से की गयी पूछताछ के आधार पर दोनों संदिग्ध अपराधियों का बनाये गये स्केच जारी किया. वहीं एसडीपीओ ने बताया कि उक्त कांड का खुलासा करने के लिए पुलिस विशेष रूप से अभियान चला रही है. त्वरित खुलासा के लिए पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर शीघ्र अनुसंधान करने व स्केच के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने का निर्देश दिया गया है. टीम के द्वारा अपराधियों के हर संभावित ठिकानों की तलाश की जा रही है.
ट्रेस मिलते ही अपराधियों को दबोच लिया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि संभावना है कि पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने में सफल रहेगी और पंप लूट कांड में संलिप्त सभी अपराधी पुलिस के शिकंजे में होंगे. बताते चलें कि 30 दिसंबर की देर शाम में प्रखंड क्षेत्र के बसैठ स्थित चित्रगुप्त पेट्रोल पंप पर तेल लेने के बहाने दो बाइक पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने पंप के खजांची से तकरीबन एक लाख की राशि लूट ली थी. गठित टीम में पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी एसएचओ हरेराम साह, अनि रंजीत कुमार, बिस्फी थाना के एसएचओ अमित कुमार भी शामिल किये गये हैं. मौके पर एसएचओ एचआर साह व एसआइ रंजीत कुमार भी मौजूद थे.
बेनीपट्टी में प्रेस वार्ता कर अपराधियों का स्केच जारी करते एसडीपीओ निर्मला कुमारी

Next Article

Exit mobile version