वैकल्पिक व्यवस्था के भरोसे अस्पताल

पीएचइडी से हो रही वाटर सप्लाई में बालू ही बालू मधुबनी : सदर अस्पताल में स्वच्छ जलापूर्ति के लिये पहल शुरू कर दी गयी है. इसके तहत अस्पताल प्रबंधन द्वारा वार्डों में नये पंप मोटर लगवाया गया है, तो कई वार्डों को समरसेवल पंप से कनेक्शन कर दिया गया है. ताकि स्वच्छ जलापूर्ति निर्वाध गति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2017 6:29 AM

पीएचइडी से हो रही वाटर सप्लाई में बालू ही बालू

मधुबनी : सदर अस्पताल में स्वच्छ जलापूर्ति के लिये पहल शुरू कर दी गयी है. इसके तहत अस्पताल प्रबंधन द्वारा वार्डों में नये पंप मोटर लगवाया गया है, तो कई वार्डों को समरसेवल पंप से कनेक्शन कर दिया गया है. ताकि स्वच्छ जलापूर्ति निर्वाध गति से वार्डों में किया जा सके. बताते चलें कि सदर अस्पताल परिसर में जलापूर्ति के लिए पीएचइडी द्वारा वर्षों से जलापूर्ति किया जाता रहा है. विगत कई माह से जलापूर्ति में बालू की मात्रा अधिक होने से मरीज सहित चिकित्सकों को भी काफी परेशानी हो रही थी.
विधायक मद से दो चापाकल : सदर अस्पताल परिसर के सीएस कार्यालय कक्ष के समीप व प्रसव कक्ष के नजदीक विधायक मद से दो चापाकल भी लगाया गया. ताकि मरीजों के परिजनों को परेशानी से निजात मिल सके.
लिख गया है पत्र
पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को मोटर पंप को ठीक कराने के लिए पत्र लिखा गया है. वर्तमान के समस्या से निजात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है.
डाॅ. अमर नाथ झा, सिविल सर्जन
सदर अस्पताल स्थित जलमीनार.
कालाजार वार्ड व नशा मुक्ति केंद्र में लगा नया मोटर
अस्पताल प्रबंधन द्वारा सदर अस्पताल के कालाजार वार्ड एवं नशा मुक्ति केंद्र वार्ड में नये मोटर पंप लगाया गया है. इसके अलावा ओपीडी, आकस्मिक सेवा, प्रसव कक्ष, एसएनसीयू वार्ड में समर सेवल से कनेक्शन कर गंदे पानी से निजात पाने की कवायद की गयी है. विगत कई वर्षों से कार्य वल व अन्य तकनीकी के कमी के कारण पीएचइडी के मोटर पंप की हालत काफी दयनीय हो चुका है.
लिहाजा अस्पताल के मरीजों व कर्मियों को स्वच्छ जलापूर्ति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है. वर्तमान में पीएचइडी द्वारा अस्पताल परिसर स्थित कर्मियों के आवास में जलापूर्ति किया जा रहा है. हालांकि आज भी कई आवास में हो रही जलापूर्ति में बालू की मात्रा काफी रहती है.

Next Article

Exit mobile version