आज आयेंगे महामहिम, मंच सज-धज कर तैयार
चप्पे-चप्पे पर होगा सुरक्षा का इंतजाम, दुल्हन की तरह सजा डाॅ. एनसी कॉलेज बेनीपट्टी : राज्यपाल के आगमन को लेकर डाॅ. एनसी कॉलेज में सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. अनुमंडल मुख्यालय में संचालित डाॅ. एनसी कॉलेज परिसर में प्रस्तावित सभा स्थल के आस-पास रंगरोगन कर सजाये जाने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में […]
चप्पे-चप्पे पर होगा सुरक्षा का इंतजाम, दुल्हन की तरह सजा डाॅ. एनसी कॉलेज
बेनीपट्टी : राज्यपाल के आगमन को लेकर डाॅ. एनसी कॉलेज में सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. अनुमंडल मुख्यालय में संचालित डाॅ. एनसी कॉलेज परिसर में प्रस्तावित सभा स्थल के आस-पास रंगरोगन कर सजाये जाने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है. इंदिरा चौक से कॉलेज परिसर तक सड़कों को मोटरेबुल बनाया गया है.
वहीं महाविद्यालय भवन व उसके समीप के सभी दीवारों की रंगाई व पुताई कर महाविद्यालय परिसर में आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया गया है. कॉलेज परिसर के आस-पास फूलों व रंगबिरंगे आकृतियां बनायी गयी है. समारोह स्थल पर सतरंगी कालीनें बिछाये जाने की प्रक्रिया युद्ध स्तर पर जारी है. वहीं इंदिरा चौक से समारोह स्थल तक सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जा चुकी है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. सुरक्षा व्यवस्था ऐसी कि परिंदा भी पर न मार सके.
सुरक्षा का लिया जा रहा जायजा : तैयारी को लेकर प्रशासन की लगातार कवायदें जारी हैं. प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा समारोह स्थल, हेलीपैड व मुख्य सड़क की निगरानी अभी से ही जारी है. आपात स्थिति से निबटने के लिए पीएचसी को एंबुलेंस तैयार रखने का निर्देश भी दिया गया है. खासकर राज्यपाल के साथ बीआइपी अतिथियों को हेलीपैड से समारोह स्थल तक जाने के लिए दीवार तोड़कर विशेष रास्ते बनाये गये है. अन्य आमंत्रित लोग मुख्य द्वार से होकर ही समारोह स्थल तक पहुंच सकेंगे. समारोह स्थल तक मुख्य द्वार से जाने के लिए प्रवेश पत्र जारी किया गया है. बिना प्रवेश पत्र व सघन जांच के प्रवेश निषेध रहेगा. बेनीपट्टी एसडीएम राजेश परिमल व एसडीपीओ निर्मला कुमारी के साथ अन्य अधिकारियों के द्वारा लगातार समारोह स्थल व हेलीपैड का जायजा लिया जा रहा है और तैयारी में जुटे लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये जा रहे हैं. पूरा प्रशासनिक महकमा राज्यपाल के आगमन को लेकर लगातार कसरत करता दिख रहा है.
प्रतिमा का करेंगे अनावरण
बता दें कि पूर्व विधान पार्शद डॉ. नीलांबर चौधरी के 83 वीं जयंति के अवसर पर उनके आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने के लिए आयोजित समारोह में राज्यपाल रामनाथ कोविंद समेत सूबे के उपमुख्यमंत्री सहित आधे दर्जन से अधिक मंत्री शिरकत करेंगे. साथ ही सैकड़ों स्थानीय जनप्रतिनिधि भी समारोह में शामिल होंगे. समारोह को अविस्मरणीय बनाये जाने के लिए आयोजक मंडल के द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल 11 बजे पूर्वाहन में प्रतिमा का अनावरण करेंगे. वहीं संभावना है कि अनावरण के उपरांत राज्यपाल समारोह को भी संबोधित कर सकते हैं.
बेनीपट्टी में राज्यपाल के आगमन को ले तैयारियों का जायजा लेते विधान पार्षद डाॅ. दिलीप कुमार चौधरी व एसडीपीओ निर्मला कुमारी.