profilePicture

ललित बाबू जनता के लिए समर्पित थे

रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक स्थित ललित बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते स्वर्णिम कुमार गुप्ता व गणमान्य व्यक्तिप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2017 5:05 AM

रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक स्थित ललित बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते स्वर्णिम कुमार गुप्ता व गणमान्य व्यक्ति

मधुबनी : रेलवे स्टेशन की प्लेटफॅार्म संख्या एक पर ललित स्मारक स्थित ललित बाबू की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर उनकी 43 वीं पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ मनायी. इस अवसर पर उपस्थित स्वर्णिम कुमार गुप्ता ने स्व. ललित बाबू द्वारा मिथिलांचल में रेल के विकास में योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्हें महान बताया.
डीएन त्रिपाठी ने कहा कि स्व. ललित बाबू के द्वारा जिले में सूदुर वर्ती क्षेत्रों में भी रेल सेवा का परिचालन कराना मिथिलांचल के लोगों के लिए अविस्मरणीय रहेगा. संजीत कुमार श्रीवास्त ने स्व. ललित बाबू को दुरदर्शी व जनता के लिए समर्पित नायक बताया. उन्होंने कहा कि यदि ललित बाबू आज होते तो मिथिलांचल ही नहीं बल्कि देश में रेलवे और अधिक विकसित होता. इस अवसर पर जितेंद्र झा, विंदू नाथ पांडे, अशोक राय, अमर ठाकुर सहित दर्जनों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version