मिथिला पेंटिंग में पूनम को राष्ट्रीय सम्मान
कोहबर चित्रकला के लिए बिहार झारखंड की एक मात्र प्रतिभागी हुई पुरस्कृत मधुबनी : एक बार फिर जिले की सिद्धहस्त मिथिला पेंटिंग कलाकार ने देश स्तर पर अपनी कला का परचम लहराया है. पंडौल प्रखंड के सलेमपुर गांव की पूनम दास को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने मिथिला चित्रकला में राष्ट्रीय पुरस्कार से […]
कोहबर चित्रकला के लिए बिहार झारखंड की एक मात्र प्रतिभागी हुई पुरस्कृत
मधुबनी : एक बार फिर जिले की सिद्धहस्त मिथिला पेंटिंग कलाकार ने देश स्तर पर अपनी कला का परचम लहराया है. पंडौल प्रखंड के सलेमपुर गांव की पूनम दास को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने मिथिला चित्रकला में राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया है. वस्त्र मंत्रालय के हस्त शिल्प विभाग हस्त शिल्प संबंर्द्धन अधिकारी भुवन भास्कर ने बताया कि दिसंबर माह में राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में हस्तशिल्प के क्षेत्र में बिहार और झारखंड मिला कर एक मात्र पुरस्कार पूनम दास को मिला है. मिथिला पेंटिंग में कोहबर चित्रकला में उन्हें यह पुरस्कार मिला.
इससे पूर्व उन्हें सिद्धेश्वरी पुरस्कार मिल चुका है. पूनम दास को मिथिला की प्रसिद्ध कोहबर बनाने के लिये सम्मान दिया गया है. इस कार्यक्रम में देश स्तर पर अंतिम चरण में कुल 35 कलाकारों का चयन किया गया था. जिसमें बिहार व झारखंड के भी कई कलाकार शामिल थे. इसमे मात्र एक कलाकार पूनम दास को ही उनकी उत्कृष्ट कला के लिये चयनित कर सर्वश्रेष्ठ स्थान देते हुए पुरस्कृत किया गया.
पूनम दास बताती है कि चार माह
लगे उन्हें एक कोहबर का पेंटिंग बनाने में . इसमें सिल्क के कपड़े पर फेब्रिक कलर का उपयोग किया. चार माह
बाद जब कोहबर बनकर तैयार
हुआ, तो इसकी चमक ने दुनिया को चकाचौंध कर दिया और यह राष्ट्रीय पुरस्कार मिला.
ताम्र पत्र व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
राष्ट्रीय पुरस्कार पाकर पूनम दास सहित पूरा मिथिलांचल गौरवान्वित है. 58 वर्षीय पूनम दास बताती हैं कि वह 42 वर्षों से मिथिला चित्रकला के क्षेत्र में कार्यरत हैं. नौ दिसंबर को उन्हें यह पुरस्कार राष्ट्रपति ने अपने हाथों से दिया. श्रीमती दास ने बताया कि राष्ट्रपति द्वारा उन्हें ताम्र पत्र, प्रशस्ति पत्र व एक लाख रुपया पुरस्कार स्वरूप देना उनके लिए ऐतिहासिक क्षण था. पूनम दास ने बताया कि वहीं दिल्ली के ही प्रगति मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी ने शाल देकर भी सम्मानित किया.
हस्तशिल्प कार्यालय में राष्ट्रीय पुरस्कार दिखाती हस्त शिल्पी पूनम दास