मधुबनी:स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में लगी 12 हजार नये मतदाता मतदान करेंग़े इस साल होने वाले चुनाव में 18 हजार 346 स्नातक संभावित उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंग़े नये मतदाताओं का रुझान चुनावी फैसला में निर्णायक साबित हो सकता है़ जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है़ वोटरों में उत्साह बढ़ता जा रहा है़ वोटरों की खामोशी से संभावित प्रत्याशी बेचैन नजर आ रहे हैं़ संभावित प्रत्याशियों के द्वारा मतदाताओं को रिझाने के लिये वायदों की बरसात की जा रही है़ पर वोटर सभी प्रत्याशियों को आश्वासन दे रहे हैं.
23 केंद पर होगा मतदान
जिले में 23 मतदान केंद्रों पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंग़े इस साल जिले के 18 हजार 346 मतदाता अपना वोट डालेंग़े
स्नातक क्षेत्र के वोटर की संख्या
रहिका 589, बिस्फी 699, बासोपट्टी 438, मधवापुर 496, राजनगर 946, कलुआही 363, खजाैली 516, जयनगर 550, लदनियां 888, बाबूबरही 1050, खुटौना में 741, लौकही में 445, फुलपरास में 580, अंधराठाढी में 1116, झंझारपुर में 1222, घोघरडीहा में 531, लखनौर में 796, मधेपुर में 787, पंडौल में 1234 स्नातक मतदाता हैं़ वहीं मधुबनी नगर में 1936 स्नातक मतदाता हैं. इनमें लगभग 12 हजार नये वोटर हैं जो चुनावी नतीजे को प्रभावित कर सकते हैं. वहीं दूसरी ओर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को लेकर भी जिले में गहमा गहमी बढ़ गयी है़ इसमें 3486 मतदाता भाग लेंग़े
शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता
मधवापुर 84, बासोपट्टी 173, बेनीपट्टी 253, बिस्फी में 134, रहिका में 173, पंडौल में 162, राजनगर में 134, कलुआही में 95, खजाैली 82, जयनगर में 160, लदनियां में 219, बाबूबरही में 165, खुटौना में 217, लौकही में 80, फुलपरास में 113, अंधराठाढ़ी में 249, झंझारपुर में 217, घोघरडीहा में 107, लखनौर में 152, मधेपुर में 73, हरलाखी में 67, मधुबनी नगर में 377 मतदाता हैं़