ऋण शिविर में 5.34 करोड़ का एकमुश्त समझौता

मधुबनी : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय परिषद बाजार परिषद में मेगा ऋण समझौता शिविर का आयोजन किया गया. यूबीजीबी के अध्यक्ष इंद्रमोहन उतरेजा के उपस्थिति में शिविर में 1062 ऋणियों का 5.34 करोड़ रुपये का एक मुश्त समझौता किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बैंक ना सिर्फ लोगों को बचत के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 7:02 AM

मधुबनी : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय परिषद बाजार परिषद में मेगा ऋण समझौता शिविर का आयोजन किया गया. यूबीजीबी के अध्यक्ष इंद्रमोहन उतरेजा के उपस्थिति में शिविर में 1062 ऋणियों का 5.34 करोड़ रुपये का एक मुश्त समझौता किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बैंक ना सिर्फ लोगों को बचत के लिए प्रेरित करती है. बल्कि ऋण देकर आर्थिक विकास में मदद करती है. बैंक हर तरह के सहयोग देकर स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही है.

उन्होंने कहा कि आप समय से बैंक से लिए गये ऋण का चुकता करें. जिससे समय पर आपका सहयोग किया जा सके. अध्यक्ष ने शिविर में उपस्थित शाखा प्रबंधकों से कहा कि इस बदली हुई अर्थव्यवस्था के अनुरूप ही बैंक को बदलना होगा. कैशलेस अर्थव्यवस्था के लिए डिजिटल बैंकिंग अपनाकर मजबूत भारत के निर्माण में अपना सहयोग दें. क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद मोहन दास ने शाखा प्रबंधकों से कहा कि आप जरूरतमंदों को समय पर ऋण दें. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके.
उन्होंने शाखा प्रबंधकों से कहा कि सभी खाताओं को आधार कार्ड से जोड़े. उन्होंने कहा कि स्टार्ट अप इंडिया के तहत ऋण वितरण कर ग्रामीण महिलाओं को रोजगार स्थापित करने में अपना सहयोग दें. मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय के सभी शाखा प्रबंधक, कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे.
1062 ऋणधारक हुए शामिल
डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने पर जोर
स्टार्ट अप इंडिया के तहत ग्रामीण महिलाओं को ऋण देने का निर्णय

Next Article

Exit mobile version