ना हुई हो, पर अटकलों का बाजार पूरी तरह गरम होते जा रहा है.

अटकलों का दौर शुरू वर्चस्व कायम रखने के लिए उम्मीदवार की तलाश शुरू सुबह में बूंदाबांदी के बाद खिली धूप मधुबनी : बीते एक सप्ताह से घने कोहरे के बीच चल रही तेज पछिया हवा व कड़ाके की ठंढ से मुख्यालय सहित जिले भर में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. रविवार की सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 7:03 AM

अटकलों का दौर शुरू

वर्चस्व कायम रखने के लिए उम्मीदवार की तलाश शुरू
सुबह में बूंदाबांदी के बाद खिली धूप
मधुबनी : बीते एक सप्ताह से घने कोहरे के बीच चल रही तेज पछिया हवा व कड़ाके की ठंढ से मुख्यालय सहित जिले भर में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. रविवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी ने रही सही कसर को पूरा कर दिया. सुबह में हुई बूंदाबांदी से कनकनी बढ़ गयी है. लोग देर तक अपने घरों में रहे. रविवार होने के साथ ही हल्की बारिश से शहर में सन्नाटा पसरा रहा. ठंड हर दिन बढती जा रही है. लेकिन मुख्यालय से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक कहीं भी प्रशासनिक स्तर पर इससे बचने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे जिलावासियों में रोष गहरा रहा है.
खिली धूप, पर राहत नहीं
हालांकि, रविवार की दोपहर एक सप्ताह बाद हल्की धूप खिली. पर, तेज पछिया हवा और कनकनी के कारण निकली धूप से लोगों को कोई खास राहत नहीं मिली. इतना जरूर हुआ कि मौसम के बदलते मिजाज के बीच सूर्यदेव का दर्शन हुआ. इधर हल्की बूंदाबांदी से ही शहर में लोग बेहाल हैं. कीचड़ के कारण गिलेशन बाजार, स्टैंड, धोबिया टोली, शंकर चौक सहित मुख्य सड़कों पर फिसलन बढ गया है. बीते दिनों शहर के नाले की गंदगी को सड़क पर डाल दिये जाने के कारण पूरा रोड कीचड़ से पट गया है. लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है. वहीं इस मौसम में सबसे अधिक परेशानी छोटे छोटे बच्चों व बुजूर्गों को हो रही है. बच्चों में सर्दी की शिकायत अधिक देखी जा रही है.
खिली धूप बेअसर, लोगों को ठंड से नहीं मिली राहत
बाजार में कीचड़ व फिसलन से लोग बेहाल
अस्पताल में कम आये मरीज, वार्ड रहे खाली
ठंड के साथ साथ रविवार होने के कारण सदर अस्पताल में भी मरीजों की संख्या काफी कम हो गयी. अधिकतर वार्ड खाली दिखे. वहीं इमरजेंसी में भी दिन भर में कम ही मरीज आये.

Next Article

Exit mobile version