एपीएचसी में नियुक्त होंगे डाॅक्टर

मधुबनी : ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब लोगों को एमबीबीएस चिकित्सकों से इलाज की सुविधा मुहैया हो सकेगी. इस दिशा में पहल शुरू कर दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग अब अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस चिकित्सकों की नियुक्ति करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके तहत सोमवार की देर शाम जिला पदाधिकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 3:44 AM

मधुबनी : ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब लोगों को एमबीबीएस चिकित्सकों से इलाज की सुविधा मुहैया हो सकेगी. इस दिशा में पहल शुरू कर दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग अब अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस चिकित्सकों की नियुक्ति करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके तहत सोमवार की देर शाम जिला पदाधिकारी के कक्ष में जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह की अध्यक्षता में एमबीबीएस चिकित्सकों का वाक इन इंटरव्यू लिया गया.

55 एपीएचसी में होना है एमबीबीएस की बहाली . जिले में 55 एपीएचसी है. जिसमें एमबीबीएस चिकित्सकों की नियुक्ति होनी है. पहले चरण में 21 एमबीबीएस चिकित्सकों की नियुक्ति होनी है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन 21 चिकित्सकों की नियुक्ति 11 माह के लिये संविदा पर होगी. वाक इन इंटरव्यू में सिविल सर्जन सह सचिव जिला स्वास्थ्य समिति डाॅ अमरनाथ झा, प्रभारी एसीएमओ डा. आर डी चौधरी, डीपीएम दयानिधि उपस्थित थे.
अब तक आयुष चिकित्सक करते थे इलाज . एपीएचसी में आयुष चिकित्सक के द्वारा मरीजों का इलाज किया जाता था. पर विगत दिनों जिस प्रकार से प्रखंडों से झोला छाप डॉक्टरों की सूची भेजी जा रही है उससे स्वास्थ्य महकमा भी सकते में है. स्वास्थ्य विभाग इन झोला छाप चिकित्सकों पर कार्रवाई करने के साथ ही पीएचसी व एपीएचसी में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करने की प्रक्रिया में जुट गया है.
डीएम की अध्यक्षता में 21 एमबीबीएस चिकित्सकों का हुआ वाक इन इंटरव्यू
झोलाछाप डॉक्टरों से ग्रामीण मरीजों को मिलेगी मुक्ति

Next Article

Exit mobile version