11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर टायर बदलने के दौरान मारी ठोकर, युवक की मौत

सड़क किनारे पिकअप वैन खड़ी कर टायर बदल रहा था चालक ठोकर से पिकअप पलटी, चालक के दबने से हुई मौत सकरी के एनएच 57 पर घटी घटना सकरी : शुक्रवार की देर रात सकरी थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर कनकपुर गांव के नजदीक अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत हो […]

सड़क किनारे पिकअप वैन खड़ी कर टायर बदल रहा था चालक

ठोकर से पिकअप पलटी, चालक के दबने से हुई मौत
सकरी के एनएच 57 पर घटी घटना
सकरी : शुक्रवार की देर रात सकरी थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर कनकपुर गांव के नजदीक अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई़ जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात खजौली का धान लदा पिकअप दरभंगा की तरफ जा रहा था. एनएच 57 कनकपुर के नजदीक पिकअप का पिछला टायर फट जाने पर चालक वाहन साइड कर जैक से टायर बदलने लगा. इसी दौरान सकरी की ओर से तेज रफ्तार से आ रही किसी अज्ञात वाहन ने उस गाड़ी में ठोकर मार दी. इस वजह से पिकअप वैन पलट गया और जैक बदल रहे चालक की पिकअप के नीचे दब जाने से मौके पर ही मौत हो गयी.
अज्ञात वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया. मृत चालक खजौली के कसमा मरार गांव का गुंजन गोहिवार के पुत्र गुरु शरण गोहिवार उम्र करीब 34 वर्ष बताया जा रहा है़ सूचना मिलते ही सकरी थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार गुप्ता दल बल समेत मौके पर पर पहुंच पिकअप वैन को साइड करवाया़ मृतक के पास से बरामद मोबाइल व कागजात के आधार पर उसके परिजनों को इसकी सूचना दी गई़ खबर लिखे जाने तक लाश को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें