ड्रोन से होगी शृंखला की निगरानी

मधुबनी : शराब बंदी अभियान को सफल बनाने के लिए द्वितीय चरण के जागरुकता अभियान को लेकर 21 जनवरी को जिला सहित सहित पूरे राज्य में बनने वाले मानव शृंखला की तैयारी का जायजा अब ड्रोन कैमरा की नजर से होगा. यह कैमरा सोमवार को ही जिले में आ जायेगा. अगले चार दिनों तक अनुमंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2017 5:06 AM

मधुबनी : शराब बंदी अभियान को सफल बनाने के लिए द्वितीय चरण के जागरुकता अभियान को लेकर 21 जनवरी को जिला सहित सहित पूरे राज्य में बनने वाले मानव शृंखला की तैयारी का जायजा अब ड्रोन कैमरा की नजर से होगा. यह कैमरा सोमवार को ही जिले में आ जायेगा. अगले चार दिनों तक अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर मानव शृंखला को लेकर हो रही तैयारी किस प्रकार हो रही है जिला प्रशासन मुख्यालय में देख सकेंगे. इसके बाद मानव शृंखला की पूरी तसवीर ड्रोन कैमरा से ही ली जायेगी. इस तस्वीर को सीएम देखेंगे और फिर यह तय होगा कि किस जिले ने सबसे बेहतर मानव शृंखला बनायी है. उसे पुरस्कृत भी किया जायेगा.

निलंबन का प्रस्ताव . शृंखला निर्माण के कार्य में उदासीनता बरतने वाले लौकही एवं घोघरडीहा के बीइओ के निलंबन का प्रस्ताव जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजने का निर्देश दिया. जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने बैठक की. बैठक में मानव शृंखला को लेकर चल रही प्रशासनिक तैयारी की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में डीएम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अपील एवं संकल्प पत्र की अधकट्टी 15 जनवरी की शाम तक जमा करने को कहा. उन्होंने निर्देश दिया कि 15 एवं 16 जनवरी को प्रत्येक प्रखंड में साक्षरता कर्मी साइकिल रैली कर जागरूकता फैलाएंगे.
चैंबर ऑफ काॅमर्स से सहयोग की अपील . डीएम 16 को पंडौल एवं झंझारपुर प्रखंड में अधिकारी व जनप्रतिनिधि के साथ बैठक करेंगे. मानव शृंखला के लिए तैनात समन्वयक पोशाक में रहेंगे एवं उनका परिचय पत्र निर्गत किया जाएगा.
शराब बंदी का समर्थन करने वाले लोगों को मानव शृंखला में शामिल होने की अपील की गयी. मानव शृंखला का निर्माण 12 बजकर 15 मिनट से एक बजे के बीच होना है. सार्वजनिक स्थल पर प्रचार कार्य करने में चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य से सहयोग करने की अपील भी की. ताकि वातावरण का निर्माण सही माहौल में हो सके. निर्जन स्थान पर लोगों को लाने, विस्कुट, पानी एवं वाहन इंधन में सहयोग के लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स से आग्रह की. बैठक में एसडीओ शाहीद परवेज, झंझारपुर, जयनगर, बेनीपट्टी, फुलपरास के एसडीओ, डीसीएलआर, सीओ, बीईओ, सभी बीडीओ चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य उपस्थित थे.
तैयारी में लापरवाही पर लौकही व घोघरडीहा बीइओ के निलंबन का प्रस्ताव
चैंबर ऑफ कामर्स के अधिकारी से भी मांगा सहयोग
16 से ड्रोन कैमरों के सामने होगा अभ्यास
शनिवार की देर रात आयोजित बैठक में कहा कि 16 जनवरी को जिला में ड्रोन कैमरा आ जाएगा. हर मेन रूट व सब रूट में प्रत्येक किलोमीटर पर तथा प्रत्येक 200 मीटर पर बीडीओ निशान लगाएंगे. साथ प्रत्येक 200 मीटर पर मानव शृंखला में संभावित शामिल होने वाले लोग को चिन्हित कर सूचीबद्ध करेंगे.

Next Article

Exit mobile version