लिच्छवी 17 फरवरी तक रद्द

मधुबनी : कानपुर से पहले घने कोहरे के कारण रेलवे प्रशासन ने अवध असम एक्सप्रेस व लिच्छवी एक्सप्रेस का परिचालन 17 फरवरी तक रद्द कर दिया है. अवध असम एक्सप्रेस के रद्द होने से जीवछ लिंक एक्सप्रेस भी रद्द रहेगा. चुकी जीवछ लिंक का डब्बा समस्तीपुर में अवध असम के साथ जोड़ा जाता है. रेलवे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2017 5:07 AM

मधुबनी : कानपुर से पहले घने कोहरे के कारण रेलवे प्रशासन ने अवध असम एक्सप्रेस व लिच्छवी एक्सप्रेस का परिचालन 17 फरवरी तक रद्द कर दिया है. अवध असम एक्सप्रेस के रद्द होने से जीवछ लिंक एक्सप्रेस भी रद्द रहेगा. चुकी जीवछ लिंक का डब्बा समस्तीपुर में अवध असम के साथ जोड़ा जाता है. रेलवे ने यह निर्णय रेलवे मंत्रालय के निर्देश पर लिया है. ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़

रहा है. रेलवे सूत्रों ने बताया कि 14005/6 लिच्छवी एक्सप्रेस 17 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है. इसी तरह 15275/76 सहरसा-बरौनी 15 फरवरी तक, 13119/20 सियालदह-दिल्ली 18 फरवरी तक,12873/74 हटिया-आनंद विहार 15 फरवरी तक, 12505/6 गुवाहाटी-आनंद विहार 15 फरवरी तक, 15909/10 अवध असम एक्सप्रेस 16 फरवरी तक परिचालन रद्द कर दिया गया है.
आधा दर्जन ट्रेनें घंटों लेट.
रेलवे सूत्रों ने बताया कि कोहरे के कारण डाउन ट्रेनें ज्यादा लेट से चल रही हैं. सूत्रों ने बताया कि अमरनाथ एक्सप्रेस 10 घंटे, वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस छह घंटे, बिहार संपर्क क्रांति पांच घंटे, ग्वालिया-बरौनी दस घंटे, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस दस घंटे, जननायक एक्सप्रेस 12 घंटे, जनसाधारण एक्सप्रेस छह घंटे, गरीब रथ चार घंटे विलंब से चल रही हैं.
कोहरे के कारण रेलवे प्रशासन ने लिया निर्णय
ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को हो रही परेशानी
मधुबनी स्टेशन का बदलेगा बाहरी लुक
मधुबनी स्टेशन का बाहरी लुक बदला जायेगा. स्टेशन का बाहरी लुक पुराना है. उसे नये हिसाब से ढाला जायेगा. ताकि स्टेशन बाहर से देखने में भव्य लगे. स्टेशन के बुकिंग काउंटर व मुसाफिर खाने का भी लुक बदला जायेगा. रेलवे को स्टेशन पर करीब 26 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. रेलवे प्रशासन ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version