हत्या का आरोपित निर्मली से गिरफ्तार

फुलपरास : अनुमंडल मुख्यालय के पुलिस के द्वारा रविवार की रात हत्या कांड के मुख्य आरोपी को निर्मली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया . थाना अध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि वर्ष 15 में 12 सितंबर को लोहियापटी गांव एनएच 57 के किनारे से निर्मली निवासी अर्जुन कामत 48 वर्षीय को हत्या कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 5:08 AM

फुलपरास : अनुमंडल मुख्यालय के पुलिस के द्वारा रविवार की रात हत्या कांड के मुख्य आरोपी को निर्मली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया . थाना अध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि वर्ष 15 में 12 सितंबर को लोहियापटी गांव एनएच 57 के किनारे से निर्मली निवासी अर्जुन कामत 48 वर्षीय को हत्या कर लाश फेंक दिया गया था. मृतक के पिता सुदेश्वर कामत के बयान पर अज्ञात लोगो पर हत्या कर शव को फेंक देने के आधार पर थाना में कांड दर्ज कर दिया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में वैज्ञानिक पद्धति से जांच में अमित कुमार साह निर्मली निवासी का नाम मुख्य आरोपी के रूप मे आने के बाद

रविवार की रात में छापेमारी कर निर्मली से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अमित साह ने बयान दिया कि चार व्यक्तियों का पैसा अधिक लेने के कारण 12 सितंबर को अर्जुन कामत को फोन पर बुला कर चारो ने मिल कर हत्या कर शव को एनएच 57 के किनारे लोहिया पटी गांव के पास फेंक दी थी. थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि मुख्य आरोपी अमित साह से पांच लाख रुपया का लेन देन अर्जुन ने किया था. रुपया नहीं देने के कारण उसे बुला कर चारों ने मिल कर हत्या कर लाश कर दी थी.

अन्य तीन अभियुक्तों को गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. सिसवार गांव से भी एक फरारी वारंटी देवेंद्र साह को रविवार की रात में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है .इस पर पूर्व के मामले मे कोर्ट से वारंट रहने के कारण गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version