17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वीकृति के बाद निर्माण काम होगा शुरू

जिला प्रशासन ने स्वीकृति के लिये भेजा पुलिस महानिरीक्षक को मधुबनी : पुलिस केंद्र के दिन बहुरने वाले हैं. जल्द ही नये रंग रूप में जिला पुलिस लाइन का निर्माण किया जायेगा. इसके लिये प्रशासन ने जमीन की तलाश कर ली है. यह जमीन कहीं दूर नहीं है बल्कि जिस जगह पर वर्तमान में पुलिस […]

जिला प्रशासन ने स्वीकृति के लिये भेजा पुलिस महानिरीक्षक को

मधुबनी : पुलिस केंद्र के दिन बहुरने वाले हैं. जल्द ही नये रंग रूप में जिला पुलिस लाइन का निर्माण किया जायेगा. इसके लिये प्रशासन ने जमीन की तलाश कर ली है. यह जमीन कहीं दूर नहीं है बल्कि जिस जगह पर वर्तमान में पुलिस लाइन है उसी जगह पर नये सिरे से भवन बनाये जाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन ने पुलिस महानिरीक्षक आधुनिकीकरण को भेजा है. संभावना जतायी जा रही है कि प्रस्ताव की स्वीकृति जल्द ही मिल जायेगी. इसके बाद इस जगह पर भवन का निर्माण किया जायेगा. बताया जा रहा है कि जमीन को चिह्नित कर पूरी बातचीत हो चुकी है.
600 जवान रहते हैं केंद्र में
पुलिस केंद्र में जिले की वैसे पुलिस अधिकारी व पुलिस के जवान रहते है. जिनको रिजर्व बल में रखा जाता है. वर्तमान में ऐसे लगभग 600 पुलिस कर्मी पुलिस केंद्र में मौजूद है. पर इन पुलिस कर्मियों को पुलिस केंद्र में रहने में परेशानी होती है. भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है. बारिश होने पर छत का पानी कमरे में पहुंच जाता है. बीते 2014 में आए भूकंप से अंदर कई क्रैक हो चुका है. दीवार पर पेड़ पौधे की जड़े इतनी गहरा गई है कि वह दीवार फाड़कर निकल गया है.
सोते में गिरता है प्लास्टर
यहां रहने वाले जवान डर कर रात बिताते है. कई पुलिस के जवानों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दीवार का प्लास्टर गिरने से कई जवान चोटिल हो चुके हैं. हालत यह है कि जवान पुलिस केंद्र के भवन में रातों को जागकर बिताते हैं तो गर्मी में बाहर मैदान में सोते है. पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष विजेंद्र कुमार ने बताया कि जवानों के रहने के लिए नये पुलिस केंद्र भवन का निर्माण के लिए कई बार पुलिस मेंस एसोसिएशन द्वारा जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें