मौजूदा स्थल पर बनेगा पुलिस लाइन का भवन
पहल. पुलिस केंद्र के लिए जमीन की तलाश पूरी मधुबनी : पुलिस केंद्र के दिन बहुरने वाले हैं. जल्द ही नये रंग रूप में जिला पुलिस लाइन का निर्माण किया जायेगा. इसके लिये प्रशासन ने जमीन की तलाश कर ली है. यह जमीन कहीं दूर नहीं है बल्कि जिस जगह पर वर्तमान में पुलिस लाइन […]
पहल. पुलिस केंद्र के लिए जमीन की तलाश पूरी
मधुबनी : पुलिस केंद्र के दिन बहुरने वाले हैं. जल्द ही नये रंग रूप में जिला पुलिस लाइन का निर्माण किया जायेगा. इसके लिये प्रशासन ने जमीन की तलाश कर ली है. यह जमीन कहीं दूर नहीं है बल्कि जिस जगह पर वर्तमान में पुलिस लाइन है उसी जगह पर नये सिरे से भवन बनाये जाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन ने पुलिस महानिरीक्षक आधुनिकीकरण को भेजा है. संभावना जतायी जा रही है कि प्रस्ताव की स्वीकृति जल्द ही मिल जायेगी. इसके बाद इस जगह पर भवन का निर्माण किया जायेगा. बताया जा रहा है कि जमीन को चिह्नित कर पूरी बातचीत हो चुकी है.
600 जवान रहते हैं केंद्र में
पुलिस केंद्र में जिले की वैसे पुलिस अधिकारी व पुलिस के जवान रहते है. जिनको रिजर्व बल में रखा जाता है. वर्तमान में ऐसे लगभग 600 पुलिस कर्मी पुलिस केंद्र में मौजूद है. पर इन पुलिस कर्मियों को पुलिस केंद्र में रहने में परेशानी होती है. भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है. बारिश होने पर छत का पानी कमरे में पहुंच जाता है. बीते 2014 में आए भूकंप से अंदर कई क्रैक हो चुका है. दीवार पर पेड़ पौधे की जड़े इतनी गहरा गई है कि वह दीवार फाड़कर निकल गया है.
सोते में गिरता है प्लास्टर
यहां रहने वाले जवान डर कर रात बिताते है. कई पुलिस के जवानों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दीवार का प्लास्टर गिरने से कई जवान चोटिल हो चुके हैं. हालत यह है कि जवान पुलिस केंद्र के भवन में रातों को जागकर बिताते हैं तो गर्मी में बाहर मैदान में सोते है. पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष विजेंद्र कुमार ने बताया कि जवानों के रहने के लिए नये पुलिस केंद्र भवन का निर्माण के लिए कई बार पुलिस मेंस एसोसिएशन द्वारा जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया गया है.
17 एकड़ भूमि चिह्नित
चार एकड़ भूमि में होगा निर्माण
वर्तमान में जहां पुलिस केंद्र है उसी जगह करीब 4 एकड़ जमीन में पुलिस केंद्र का निर्माण हो सकता है. इस जगह पर प्रशासन ने 13 एकड़ कृषि योग्य भूमि एवं 4 एकड़ आवासीय भूमि का चयन किया है. कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल के द्वारा पुलिस केंद्र के वर्तमान संरचना का अनुमानित मूल्य 96 लाख 87 हजार 480 रुपये है.
जबकि पूरे जमीन व भवन बनाने का अनुमानित प्राक्कलन 84 करोड़ 72 लाख 12 हजार 578 रुपये है. डीएम ने कहा कि पुलिस अधीक्षक एवं जिला प्रशासन द्वारा इसकी सूचना पुलिस महानिरीक्षक (आधुनिकीकरण) पटना को दिया गया है. वहां स्वीकृति के बाद पुलिस केंद्र भवन बनाने का मार्ग प्रशस्त हो जायेगा