मधुबनी : रहिका प्रखंड के कपलेश्वर स्थान हाई स्कूल पर केसीसी क्लब के तत्वावधान में दरभंगा एवं सुगौना के बीच फाईनल मैच खेला गया. मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर डीएसपी इंद्रप्रकाश एवं बेनीपट्टी के डीएसपी निर्मला कुमारी ने किया. इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल के माध्यम से हमें एक दूसरे को समझने को मिलता है.इससे समाज एवं देश में समरस्ता बढ़ती है. खेल एक ऐसा माध्य है कि जो हमें जीवन में एकाग्र होकर बढ़ने के लिए प्रेरित करता है.
हमें चाहिए की अपने गांव तथा शहर में खेल को बढ़ावा दें. मुख्य अतिथि द्वय ने कहा कि 21 जनवरी को मानव श्रृंखला निर्माण में हम सब बढ़चढ़कर हिस्सा लें. इससे पूरे विश्व में बिहार का मान बढ़ेगा. आज खेले गये मुकाबला में दरभंगा की टीम 49 रन से विजयी रही. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दरभंगा की टीम ने 135 रन बनाएं जबकि सुगौना की टीम सभी विकेट खोकर महज 86 रन ही बना सकी. मौके पर लक्ष्मेश्वर यादव, राजा ठाकुर, मो. उमर अंसारी, सुबोध कुमार, कन्हैया झा, श्रीराज यादव, वृहस्पति यादव, सुनिल कुमार पासवान सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थें.