तारसराय ने कप पर जमाया कब्जा
सकरी : प्रखंड क्षेत्र के मोकरमपुर स्थित मैदान में आयोजित टी-20 क्रिकेट इनामी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में तारसराय ने 32 रनों से जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया़. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिस्फी विधायक डॉ. फैयाज अहमद ने ट्रॉफी वितरण के दौरान दोनों टीमों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि दोनों […]
सकरी : प्रखंड क्षेत्र के मोकरमपुर स्थित मैदान में आयोजित टी-20 क्रिकेट इनामी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में तारसराय ने 32 रनों से जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया़. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिस्फी विधायक डॉ. फैयाज अहमद ने ट्रॉफी वितरण के दौरान दोनों टीमों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि दोनों ही टीमें कई बाधाओं को पार कर फाइनल में पहुंची है़ इससे स्पष्ट होता है कि कितने संघर्ष के उपरांत दोनों टीम फाइनल में आयी होगी़ इसलिए दोनों कप पर भी रनर व विनर लिखा है़ यानी दोनों ही टीमें संयुक्त रूप से विजयी हुई है़
उन्होंने युवाओं से कहा कि सफलता पाने व आगे बढ़ने के लिए खेल का भी उतना ही महत्व है जितना कि भोजन पानी़. खेल से हमारा शारीरिक ही नहीं वरन मानसिक विकास भी होता है़ फाइनल मैच में तारसराय की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाया़ तारसराय टीम की ओर से लकी खान ने सर्वाधिक 48 रन बनाया़ वहीं मधुबनी टीम के राहुल ने सर्वाधिक 4 विकेट लिया़ जवाब में खेलने उतरी मधुबनी की टीम महज 18.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 108 रन पर ही सिमट गई़ मधुबनी टीम की ओर से राहुल ने सर्वाधिक 54 रन बनाया़ तारसराय टीम की ओर से चांद व आदिल ने 3-3 विकेट लिया़ इस तरह तारसराय की टीम ने फाईनल मैच में शानदार जीत दर्ज करते हुए कप को अपने नाम कर लिया़ तारसराय टीम की ओर से 48 रन बनाने व 1 विकेट लेने वाले लकी खान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया़ पूरे टूर्नामेंट में मधुबनी टीम के राहुल के द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाले राहुल को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया़ अंपायर के रूप में गोविंद उपाध्याय व चंदन कर्ण थे. कमेंटेटर हामीद हुसैन व कुलदीप कुमार ने चुटीले अंदाज से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया़ वहीं टूर्नामेंट के सफल आयोजन में मुखिया मो. आजाद साह, बैजू साह, शमसुल जमा, हीरा मास्टर, ईरफान, उजैर, छोटु, स्कोरर फैसल व शहनावज, फीरोज अहमद, चांद व असलम सहित सभी ग्रामीणों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.