निरीक्षी न्यायाधीश ने मंडल कारा का लिया जायजा

निरीक्षण. तीन घंटे तक कैदियों की समस्याओं से हुईं अवगत मधुबनी : पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह निरीक्षी न्यायाधीश न्यायालय मंडल मधुबनी न्यायाधीश निलू अग्रवाल ने जिला मंडल कारा रामपट्टी का निरीक्षण रविवार को किया. इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमा शुक्ल के साथ जेल जाकर सभी कैदियों से मिली एवं उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2017 4:34 AM

निरीक्षण. तीन घंटे तक कैदियों की समस्याओं से हुईं अवगत

मधुबनी : पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह निरीक्षी न्यायाधीश न्यायालय मंडल मधुबनी न्यायाधीश निलू अग्रवाल ने जिला मंडल कारा रामपट्टी का निरीक्षण रविवार को किया. इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमा शुक्ल के साथ जेल जाकर सभी कैदियों से मिली एवं उनके परेशानियों को सुना. जेल के अंदर तीन घंटे से अधिक समय तक निरीक्षण के दौरान कैदियों के लिए बन रहे खाना, उसके रहने कि व्यवस्था एवं स्वच्छता पर सहित अन्य मामलों की जानकारी ली.
साथ ही महिला कैदी वार्ड एवं पुरुष कैदी वार्ड का भी निरीक्षण किया. साथ ही जेल में चल रहे अस्पताल एवं कैदी को होने वाले इलाज का भी जायजा लिया.
लीगल एंड क्लीनिक का लिया जायजा. जेल में कैदियों के लिए विधिक जानकारी के लिए चल रहे लीगल एड क्लिनिक का भी निरीक्षण किया. साथ ही कैदियों को इससे लाभ के बारे में जानकारी ली. वहीं न्यायाधीश नीलू अग्रवाल ने निरीक्षण के क्रम में जेल में लगे बीडीओ कॉफ्रेंसिंग के जरिए न्यायालय से न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी विकास झा एवं महेश्वर दूबे से न्यायालय में हो रही सुनवाई का जायजा लिया.
जेलर ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर. इससे पहले निरीक्षी न्यायाधीश के मंडलकारा पहुंचते ही जेलर संजीव कुमार के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
ये थे उपस्थित. निरीक्षण के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शुक्ल, डीडीसी हाकीम प्रसाद सिंह, एएसपी एके पांडेय, मंडलकारा अध्यक्ष सी टोप्पो, जेलर संजीव कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version