चार प्रखंडों में चिह्नित किये गये 148 झोला छाप डाॅक्टर

मधुबनी : जिले के झोला छाप डाॅक्टरों पर कानुनी शिकंजा कसने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी में जुट गया है. चार प्रखंडों में अब तक 148 झोला छाप डाक्टरों को चिह्नित किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के निर्देशन के आलोक में सिविल सर्जन डा. अमर नाथ झा ने सभी प्रखंडों में प्रभारी चिकित्सा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 5:17 AM

मधुबनी : जिले के झोला छाप डाॅक्टरों पर कानुनी शिकंजा कसने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी में जुट गया है. चार प्रखंडों में अब तक 148 झोला छाप डाक्टरों को चिह्नित किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के निर्देशन के आलोक में सिविल सर्जन डा. अमर नाथ झा ने सभी प्रखंडों में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अपने अपने क्षेत्र के झोला छाप डाक्टरों की सूची सीएस कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है. इस क्रम में लौकही व झंझारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा 23-23, मधवापुर प्रभारी द्वारा 80 व लखनौर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा 22 झोला छाप डाक्टरों की सूची उपलब्ध करायी गयी है.

जबकि खजौली व फुलपरास के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने अपने प्रतिवेदन में संस्थान में चिकित्सकों की कमी का हवाला देते हुए इस मुहिम से पल्ला झाड़ लिया है.

क्या कहते हैं अधिकारी : सिविल सर्जन डा. अमर नाथ झा बताते है कि सभी चिह्नित झोला छाप डाक्टरों पर सरकार द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में विधि सम्मत कार्रवाई किया जायेगा.
लखनौर में चिह्नित झोला छाप डाॅक्टरों की सूची
सुधीर कामत, पवन झा, रंजन, पवन, तेज प्रसाद, शंकर राय, शिवानी स्वास्थ्य सेवा सदन संचालक नवीन कुमार (ऑपरेशन भी होता है), रंजन महतो, महेश कुमार, देव लाल यादव, कुमर कामत, मोहन राय, राजेश यादव, आर्शिवाद नर्सिंग होम (ऑपरेशन होता है), मां भवानी नर्सिंग होम (आपरेशन होता है), अमर लाल कामत, शशि भुषण प्रसाद, एमके झा (एमवीवीएस / एएम) निभा (वीएएनएस) (आपरेशन होता है), विजेंद्र कुमार दास, सखी चंद प्रसाद (आपरेशन होता है), व विजय सिंह शामिल है.

Next Article

Exit mobile version