समस्या. कर्मियों को झेलनी पड़ती है परेशानी
Advertisement
पदाधिकारी के नहीं रहने से विकास ठप
समस्या. कर्मियों को झेलनी पड़ती है परेशानी मधुबनी : विकास शाखा में पदाधिकारी के नहीं रहने से विकास के कई काम प्रभावित हो रहा है. वहीं कर्मी भी अपने कार्यालय में फाइलों के निष्पादन नहीं होने से परेशान है. विकास के दर्जनों फाइलें महीनों से लंबित कार्यालय के आलमीरा में धूल फांक रहा है. दो […]
मधुबनी : विकास शाखा में पदाधिकारी के नहीं रहने से विकास के कई काम प्रभावित हो रहा है. वहीं कर्मी भी अपने कार्यालय में फाइलों के निष्पादन नहीं होने से परेशान है. विकास के दर्जनों फाइलें महीनों से लंबित कार्यालय के आलमीरा में धूल फांक रहा है.
दो माह में दो पदाधिकारी किये गये प्रतिनियुक्त. डीआरडीए स्थित विकास शाखा में विगत दो माह में दो पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये. ज्ञात हो 30 नवंबर 16 को विकास शाखा के पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता नरेश कुमार झा का निदेशक पद पर प्रोन्नति के बाद स्थानांतरण हो गया. जिसके बाद वरीय उपसमाहर्ता पंकज गुप्ता को विकास शाखा का प्रभार दिया गया. ये भी महज कुछ दिन ही इस पद पर रहे. इसके बाद इनको लोक जनशिकायत पदाधिकारी बेनीपट्टी मे स्थानांतरण कर दिया गया. जिसके बाद 17 जनवरी को वरीय उपसमाहर्ता विनोद कुमार पंकज को विकास शाखा पदाधिकारी का पद दिया गया.
अन्य विभाग का भी प्रभार . जिले में वरीय उपसमाहर्ता के कमी के कारण कई पदाधिकारियों के जिम्मे एक से अधिक कार्यालयों का प्रभार दिया गया है. जिसके कारण विभागों के फाइलों का क्रियान्वयन पदाधिकारियों द्वारा ससमय नहीं हो पा रहा है. वर्तमान में विकास शाखा पदाधिकारी विनोद कुमार पंकज के जिम्मे भी खनन विभाग का प्रभार दिया गया है. जिस कारण दोनों विभाग का काम प्रभावित हो रहा है.
कई काम बाधित . अधिकारी के नहीं रहने के कारण कई अहम काम प्रभावित हो रहा है. विकास शाखा पदाधिकारी के नियमित रूप से कार्यालय में नहीं रहने से नजारत, व अन्य काम बाधित हो रहा है. विकास शाखा के कई कर्मियों ने बताया कि विकास से संबंधित नजारत, अंकेक्षण चीनी मिल कर्मियों का वेतनादि भुगतान का फाइल महीनों से लंबित है. जिस कारण आये दिन काम के लिये आने वाले लोगों से फजीहत झेलनी पड़ती है.
नहीं होगा काम बाधित
जल्द ही खनन विभाग व विकास शाखा में अधिकारी को प्रतिनियुक्त कर दिया जायेगा. काम बाधित नहीं होगा.
गिरिवर दयाल सिंह, डीएम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement