सिपाही की मौत

मधुबनी : झंझारपुर में पदस्थापित सिपाही पिंटू कुमार की मौत पटना में इलाज के दौरान महाबीर कैंसर संस्थान में हो गयी. मृतक सिपाही 536 पिंटू कुमार एसडीओ झंझारपुर के अंगरक्षक के पद पर पदस्थापित थे. गांव रतनपटी थाना मुरलीगंज, जिला मधेपुरा के रहने वाले थे. मृतक सिपाही का पहला पदस्थापन 28 जुलाई 2013 को मधुबनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 6:57 AM

मधुबनी : झंझारपुर में पदस्थापित सिपाही पिंटू कुमार की मौत पटना में इलाज के दौरान महाबीर कैंसर संस्थान में हो गयी. मृतक सिपाही 536 पिंटू कुमार एसडीओ झंझारपुर के अंगरक्षक के पद पर पदस्थापित थे. गांव रतनपटी थाना मुरलीगंज, जिला मधेपुरा के रहने वाले थे.

मृतक सिपाही का पहला पदस्थापन 28 जुलाई 2013 को मधुबनी पुलिस केंद्र में हुआ था. महावीर कैंसर संस्थान में मौत के बाद बुधवार को मृतक सिपाही का शव पुलिस लाइन लाया गया. जहां एसपी दीपक वरनवाल की अगुआइ में इन्हें सलामी दी गई. उनके पार्थिव शरीर को पुलिस वाहन में एक सेक्सन सुरक्षा बल के साथ उनके पैतृक गांव भेजा गया. एसपी ने मृतक सिपाही के अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रुपये नकद राशि दिया है. इसकी जानकारी मेजर कल्पनाथ सिंह ने दी.

Next Article

Exit mobile version