22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन

गणतंत्र दिवस. शान से लहरायेगा तिरंगा, िनकलेगी झांकी मधुबनी : 68 वां गणतंत्र दिवस समारोह आज वाट्सन उच्च विद्यालय के प्रांगण में मनाया जायेगा. सूबे के सहकारिता सह जिला के प्रभारी मंत्री आलोक मेहता सुबह 9 बजे मुख्य समारोह स्थल पर झंडोत्तोलन करेंगे. गणतंत्र दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी […]

गणतंत्र दिवस. शान से लहरायेगा तिरंगा, िनकलेगी झांकी

मधुबनी : 68 वां गणतंत्र दिवस समारोह आज वाट्सन उच्च विद्यालय के प्रांगण में मनाया जायेगा. सूबे के सहकारिता सह जिला के प्रभारी मंत्री आलोक मेहता सुबह 9 बजे मुख्य समारोह स्थल पर झंडोत्तोलन करेंगे. गणतंत्र दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है.
परेड की होगी सलामी. मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री को विभिन्न बलों द्वारा पैरेड की सलामी दी जायेगी. इनमें एसएसबी, सशस्त्र बल, बीएमपी, जिला पुलिस बल, सैप के जवान, एनसीसी के छात्र- छात्राएं, स्काउट गाइड शामिल है. मेजर कल्पनाथ सिंह के नेतृत्व में परेड की सलामी दी जायेगी.
विभागों की निकलेगी झांकी. मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन के बाद प्रभारी आलोक मेहता जिला को संबोधित करेंगे. मंत्री के संबोधन के बाद विभिन्न विभागों की झांकी का प्रदर्शन होगा. इनमें सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना, शिक्षा विभाग का गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, जीविका द्वारा सीकी कलाकृति, उत्पाद विभाग द्वारा शराब बंदी, आत्मा द्वारा किसान पाठशाला, कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृति राहत अनुदान, परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा पीएचईडी द्वारा हर घर नल का जल, डीआरडीए द्वारा मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य विभाग द्वारा नशामुक्ति केंद्र, कृषि विभाग द्वारा यांत्रिकीकरण एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा लोक शिकायत निवारण अधिकार पर झांकी प्रस्तुत की जायेगी.
सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक चौबंद
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. स्टेट बैंक मोड़ पर ड्राप गेट लगाया जायेगा. उक्त ड्राप गेट लगाया जायेगा. उक्त ड्राप गेट पर सहायक अवर निरीक्षक ब्रजभूषण राय एक चार के सशस्त्र बल के साथ तैनाती की गई है. मुख्य प्रवेश द्वार पर नगर थाना के अवर निरीक्षक मनसिद्ध टोपनो सशस्त्र बल के साथ तैनाती की गई है.
एंटी सबोटेज टीम करेगी जांच
मुख्य समारोह स्थल पर एंटी सबोटेज की टीम जांच करेगी. एसपी ने मेजर कल्पनाथ सिंह को मुख्य समारोह स्थल की जांच एंटी सबोटेज टीम से कराने का निर्देश दिया है. पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह पीसी शाखा समारोह स्थल के चारों ओर सशस्त्र बल के साथ सुरक्षा में रहेंगे.
क्रिकेट मैच का होगा आयोजन
गणतंत्र दिवस समारोह में प्रशासन एवं मीडिया कर्मियों के साथ दिन में 2 बजे मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है. यह मैच 10-10 ओवर का होगा. इसमें पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी के साथ मीडिया कर्मी एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति के बीच मुकाबला होगा.
कार पार्किंग की रहेगी व्यवस्था
गणतंत्र दिवस समारोह में वीआइपी वाहनों के पार्किंग के लिए मंच के पीछे खाली स्थान को चिह्नित कर पार्किंग स्थल बनाया गया है. इसके लिए यातायात सिपाही की प्रतिनियुक्त की गई है. यातायात प्रभारी मधुबनी मुख्य समारोह में आने वाले वाहनों को सजाकर लगायेंगे. आम वाहनों के लिए पार्किंग के लिए शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय के परिसर को निर्धारित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें