दफादार-चौकीदारों ने दिया धरना

मांग एसीपी भुगतान सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में आगे आये संघ के कर्मी मधुबनी : एसीपी भुगतान सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में सोमवार को समाहरणालय के समक्ष चौकीदार दफादार संघ के कर्मियों ने धरना दिया. महात्मा गांधी की पूण्यतिथि पर आयोजित धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 5:13 AM

मांग एसीपी भुगतान सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में आगे आये संघ के कर्मी

मधुबनी : एसीपी भुगतान सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में सोमवार को समाहरणालय के समक्ष चौकीदार दफादार संघ के कर्मियों ने धरना दिया. महात्मा गांधी की पूण्यतिथि पर आयोजित धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने की. इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि सरकार के आदेश के 26 वर्ष बीत जाने के बाद भी जिला के चौकीदारों दफादारों को अब तक एसीपी का लाभ नहीं मिल पाया है. कई बार धरना प्रदर्शन करने के बाद भी जिला प्रशासन की आरे से उदासीनता बरती जा रही है. जबकि जिले के अन्य चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के यह लाभ मिल चुका है.
उन्होंने कहा कि विवश होकर संघ गांधी जी की पुण्यतिथि पर धरना कार्यक्रम प्रारंभ किया है. उन्होंने कहा कि संघ के अन्य मांगों में जिला में चौकीदारों दफादारों के वेतन भुगतान में एसडीओ की जगह पूर्व की भांति अंचल अधिकारी के हस्ताक्षर से वेतन भुगतान करने तथा सेवा निवृत के पश्चात उनके नोमिनी को यथाशीघ्र नियुक्त करने, बैंक पर प्रतिनियुक्त समाप्त करने, साप्ताहिकी उपस्थिति के दिन स्वयं उपस्थिति बनाने की मांग की गयी. धरना में विनोद झा, जगदीश प्रसाद, शोगारथ पासवान, महेश यादव, राम सेवक यादव, रामनंदन पासवान, उत्तीम यादव, नंदू कामत, श्याम सुंदर पासवान, राम शरण पासवान सहित दर्जनों चौकीदार व दफादार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version