चार घंटे जाम से परेशान रहे शहरवासी

उदासीनता. अधिकारी छुट्टी पर, जवान मौजूद नहीं, यातायात भगवान भरोसे मधुबनी : प्रशासन की गलती का खामियाजा आम लोगों को भुगतनी पड़ रही है. एक ओर जहां सड़क सुरक्षा सप्ताह बीते दिनों मना कर सुरक्षित ड्राइव की नसीहत दी गयी तो दूसरी ओर शहर में जाम से निजात दिलाने के दिशा में ही कोई पहल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 5:15 AM

उदासीनता. अधिकारी छुट्टी पर, जवान मौजूद नहीं, यातायात भगवान भरोसे

मधुबनी : प्रशासन की गलती का खामियाजा आम लोगों को भुगतनी पड़ रही है. एक ओर जहां सड़क सुरक्षा सप्ताह बीते दिनों मना कर सुरक्षित ड्राइव की नसीहत दी गयी तो दूसरी ओर शहर में जाम से निजात दिलाने के दिशा में ही कोई पहल प्रशासन नहीं कर रहा है. आलम है कि पूर्व में प्रतिनियुक्त ट्रैफिक जवानों को भी हटा दिया गया है. इन दिनों शहर में एक भी ट्रैफिक पुलिस नहीं है. जिस कारण जाम से लोगों को भारी परेशानी हो रही है.
मुख्यालय आने वाले लोगों पर सोमवार का दिन भारी गुजरा. जिधर निकलें उधर ही जाम, घंटों बेहाल रहे लोग. अन्य जगहों की बात तो दूर समाहरणालय के सामने, नगर थाना के सामने करीब दो घंटे तक जाम लगी रही और अधिकारी मौन धारण किये रहे. वहीं महिला कॉलेज, स्टेशन रोड, शंकर चौक, बड़ी बाजार, चूड़ी बाजार, आरके कॉलेज रोड सहित सभी मुख्य मार्ग पर छोटी-बड़ी गाड़ियों का काफिला जाम के कारण दिन भर सरकता रहा. इन सड़कों पर यातायात को व्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए कहीं भी ट्रैफिक पुलिस का इंतजाम नहीं दिख रहा था. मोटर साइकिल व साइकिल सवार लोग जल्दी आगे निकलने के चक्कर में गली कुची में भी अपने गाड़ी को घुसा दिया. कई
सड़कों खासकर बाटा चौक, महिला कॉलेज रोड पर पैदल चलना भी कठिन हो गया था.
शहर में सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था बहाल के लिए पूर्व में 15 होमगार्ड के जवान सहित अवर निरीक्षक स्तर के अधिकारी लगाए गए थे. नव पदस्थापित एसपी दीपक बरनवाल ने पुलिस निरीक्षक स्तर के एक अधिकारी को यातायात निरीक्षक के रूप में पदस्थापित किया पर जिला प्रशासन द्वारा होम गार्ड को ट्रैफिक से हटा दिया गया. फलत: शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर लगने वाले होमगार्ड के जवान के अनुपस्थिति में अब इन सड़कों से बेतरतीब ढंग से गाड़ियों के चलने के कारण जाम की समस्या लगातार हो रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी : शहर में जाम की समस्या पर नगर थाना के पुलिस निरीक्षक ने बताया कि यातायात पुलिस निरीक्षक छुट्टी पर है. धीरे-धीरे समस्या का समाधान हो गया. वहीं ट्रांसपोर्ट संघ के जिलाध्यक्ष उमाशंकर ठाकुर उर्फ मुन्ना ठाकुर ने कहा ट्रैफिक की समस्या स्थाई बन चुकी है. संघ द्वारा अधिकारियों के साथ कई बैठक का निर्णय तो लिया जाता है. पर उन निर्णयों को अमल में नहीं लाया जाता है. नो इंट्री के लिए सदर एसडीओ से आठ होमगार्ड जवान की मांग बैठक में हुई थी. पर जिला पदाधिकारी के स्तर पर होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति नहीं हो पाने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होता है.
पूर्व में प्रतिनियुक्त जवानों को भी हटाया
बैठक में लिये गये निर्णय का पालन नहीं
जिला परिवहन पदाधिकारी, सदर एसडीओ, यातायात निरीक्षक एवं विभिन्न ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि शहर में नो इंट्री जोन बनेगा एवं वन – वे का प्रस्ताव भी जिला पदाधिकारी को भेजा गया था. पर इनसे किसी भी निर्णय का अनुपालन जिला पदाधिकारी अथवा प्रशासनिक स्तर पर नहीं हो सका है. आज भी छोटे छोटे सड़कों पर बड़े वाहन का परिचालन हो रहा है. जिससे जाम की समस्या ज्यों की त्यों बनी रही एवं शहरवासी हलकान होते रहे . स्थिति यह है कि यातायात प्रभारी पुलिस निरीक्षक एक सप्ताह से छुट्टी में है. दो अवर निरीक्षक जो यातायात व्यवस्था को देखते है.

Next Article

Exit mobile version