17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरस्वती पूजा कल, तैयारी को दे रहे अंतिम रूप

पूजा की तैयारी में जुटे छात्र, बाजार में बढ़ी रौनक, सामान पर मंहगाई की मार मधुबनी : विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की आराधना की तैयारियां जोर शोर पर है. बढ़ती महंगाई के बीच पूजा समितियों के लोग जहां पूजा को सफल बनाने में जुटे हैं, वहीं कलाकार मां की प्रतिमा को अंतिम रूप देने […]

पूजा की तैयारी में जुटे छात्र, बाजार में बढ़ी रौनक, सामान पर मंहगाई की मार

मधुबनी : विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की आराधना की तैयारियां जोर शोर पर है. बढ़ती महंगाई के बीच पूजा समितियों के लोग जहां पूजा को सफल बनाने में जुटे हैं, वहीं कलाकार मां की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. बुधवार को आयोजित होने वाली सरस्वती पूजा को लेकर शहर तथा ग्रामीण इलाकों में तैयारियां चल रही हैं. पूजा आयोजन समिति के सदस्य पूजा पंडालों को बनाने की तैयारियों में लग गए हैं.
पंडाल बनाने के काम में लगे पूजा समितियों के लोगों का कहना है कि गत वर्ष की अपेक्षा इस साल सामान की कीमतें बढ़ी हैं. इसका असर पूजा की तैयारियों पर भी पड़ा है. चाहे वह मूर्ति की कीमत हो या मूर्ति तथा पंडालों की सजावट का सामान. इनकी कीमतों में डेढ़ गुना तक की वृद्धि हुई है. इधर, शांति पूर्वक पूजा संपन्न हो इसके लिये प्रशासन भी पूरी तरह सतर्कता बरत रही है. जिला पदाधिकारी ने कई आवश्यक निर्देश जारी कर दिये हैं तो थाना पर शांति समिति की बैठकों का दौर लगातार जारी है. लोगों से शांति पूर्वक पूजा को संपन्न कराने की अपील की जा रही है. प्रशासन ने पहले ही बिना अनुमति के पूजा पंडाल के निर्माण पर रोक लगा दी है.
फल की बढ़ी मांग
पूजा को लेकर बाजार में विभिन्न प्रकार के फलों की मांग भी बढ़ गयी है. बाजार में इन दिनों हर चौक चौराहा पर स्थायी व अस्थायी दुकानदार के दुकान पर बैर,केसौर, गाजर, चुकंदर, सेब, केला व अन्य फल सज गये हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में भी विक्रेता ठेला पर लेकर फलों को बेचने निकल रहे हैं.
प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार
एक ओर जहां पंडाल बनाने में छात्र व शिक्षण संस्थान के सदस्य दिन रात जुटे हैं. वहीं प्रतिमा को भी अंतिम रूप देने में कलाकार पूरे परिवार के साथ दिन रात लगे हुए हैं. कहीं प्रतिमा को रंग से भरा जा रहा है तो कहीं उन्हें विभिन्न आभूषणों व परिधानों से सजाया जा रहा है. शहर मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पूजा को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है. हर ओर मां की पूजा को लेकर तैयारी हो रही है. बाजार में 100 रुपये से लेकर 5000 तक की प्रतिमा का निर्माण किया गया है. लोग प्रतिमा को पसंद कर उसे खरीद रहे हैं. फिर उसे मूर्तिकार से ही सजाने में अभी से लगे हुए हैं. पूजा को लेकर बाजार में सजावट के सामान की कीमत बढ़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें