20 हजार रुपया छीनते धराया
पंडौल : पंडौल बाजार में बाइक पर सवार दो उचक्कों ने एक व्यक्ति से 20 हजार से भरी थैली लेकर भाग गया. भाग रहे उचक्कों ने एक पांच वर्षीय बच्चे को ठोकर मार दी, वहीं बाइक सवार दोनों उचक्के गिर पड़े , जिसमें एक उचक्का पैसे लेकर भाग गया तथा दूसरा घायल होने की वजह […]
पंडौल : पंडौल बाजार में बाइक पर सवार दो उचक्कों ने एक व्यक्ति से 20 हजार से भरी थैली लेकर भाग गया. भाग रहे उचक्कों ने एक पांच वर्षीय बच्चे को ठोकर मार दी, वहीं बाइक सवार दोनों उचक्के गिर पड़े , जिसमें एक उचक्का पैसे लेकर भाग गया तथा दूसरा घायल होने की वजह से लोगों के गिरफ्त में आ गया.
पंडौल थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक 64 वर्षीय सिसवा निवासी सुरेंद्र झा पंडौल एसबीआइ से बुधवार दोपहर पैसा निकालने आये थे. बैंक से 24 हजार रुपये निकाल साइकिल से घर की ओर जा रहे थे. तभी पीछे से काले रंग की अपाचे पर सवार दो युवक आये और बाबा बाबा की आवाज दी. वे जैसे ही रुके तो एक लड़का कुछ पूछने लगा. सुरेंद्र झा अपनी साइकिल रोक रूके तो दूसरा युवक उनके साइकिल में टंगी थैला जिसमें 20 हजार रुपये थे लेकर मोटर साइकिल पर चढ़ सकरी की ओर भाग निकला. वे चिल्लाते रह गए , तब तक बुधन झा टोला के मल्लाह टोली के पास उचक्कों ने एक पांच वर्षीय बालक रमेश कुमार को धक्का मार दिया. जिस से दोनों युवक मोटर साइकिल समेत वे गिर पड़े .
जबकि बच्चे का सिर फट गया. आसपास के लोग जब तक आते तब तक बाइक चालक अरविंद यादव ,जुराबगंज थाना कोढ़ा कटिहार पैसे का थैला लेकर बाइक छोड़ भाग निकला. जबकि उसी गांव का दूसरा युवक राहुल कुमार यादव घायल हो जाने की वजह से नहीं भाग पाया. स्थानीय लोगों ने पकड़ कर उसे मारने पीटने लगा. तब रुपये छिने जाने की सूचना पा पंडौल थानाध्यक्ष अनिल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये. उचक्के को पकड़ थाना लाया गया . थानाध्यक्ष ने बताया की संभवत: इस तरह के उचक्कों का गिरोह चल रहा हो . पूछताछ के उपरांत ही कुछ जानकारी मिल पाएगी. गिरफ्तार राहुल यादव को पंडौल पीएचसी में ईलाज कराया गया.