21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाद सुलझाने गयी पुलिस टीम पर हमला

खुटौना/मधुबनी : थाना क्षेत्र के एकडारा गांव में बुधवार को दो गुटों के बीच विवादित जमीन पर घर बनाने के मामले को शांत कराने पहुंची खुटौना पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. आक्रोशित लोगों ने एसआइ व थाना पुलिस के वाहन चालक सहित चार पुलिस कर्मी की पिटाई कर दी तथा वाहन […]

खुटौना/मधुबनी : थाना क्षेत्र के एकडारा गांव में बुधवार को दो गुटों के बीच विवादित जमीन पर घर बनाने के मामले को शांत कराने पहुंची खुटौना पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. आक्रोशित लोगों ने एसआइ व थाना पुलिस के वाहन चालक सहित चार पुलिस कर्मी की पिटाई कर दी तथा वाहन को क्षतिग्रस्त कर उसे जलाने का प्रयास किया. एकडारा गांव के मो. कैयूम तथा मो. सगीर अपने पुराने घर को तोड़ कर नये सिरे से घर बना रहे थे. इस जमीन पर घर बनाने से इजहारूल तथा मो. अनवारूल ने रोक दिया.

बताया जा रहा है कि इस विवादित जमीन का मामला न्यायालय में लंबित है. घर बनाने से रोकने पर दोनों गुटों में विवाद होने लगा. जिसकी सूचना खुटौना पुलिस को दी गयी. थाना प्रभारी रामचंद्र मंडल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच लोगों को शांत कर रहे थे कि अचानक इजहारूल व उसकी पत्नी तंजीला खातून, अनवारूल व उसकी पत्नी बसीरन खातून तथा इसराउल समेत 20-25 लोगों ने मिलकर प्रयागपुर रन पर खड़े थाना के गाड़ी के ड्राइवर को लाठी डंडा से मार-मार कर अधमरा कर दिया.
लोगो ने पुलिस गाड़ी को घेर कर जलाने का भी प्रयास किया. इसमें एसआइ शहनावाज खान और चालक उतिमलाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. बाद में घटना की सूचना के बाद डीएसपी उमेश्वर चौधरी सहित फुलपरास थाना पुलिस सहित अन्य थाना पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा ली. डीएसपी ने खुटौना थाना अध्यक्ष को सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं सरकारी पुलिस के गाड़ी को जलाने के प्रयास करने तथा पुलिस कर्मी को मारपीट कर घायल करने के विरुद्ध में आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. इधर, जख्मी पुलिस पदाधिकारी व चालक को अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है. बीडीओ अनिल कुमार, सीओ रामकिशोर पंजियार, ललमनियां के संजय कुमार चतुर्थ, लौकहा के थाना प्रभारी संजय कुमार प्रथम भी सदलबल के साथ पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने एकडारा के प्रमोद कु. भारती तथा मो. मोजाहीर को गिरफ्तार कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें