परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
कोटा में मधुबनी के छात्र की मौत का मामला हरलाखी/बासोपट्टी : कोटा में मधुबनी जिले के 16 वर्षीय छात्र अभिषेक कुमार यादव की आत्महत्या की खबर सुन कर बासोपट्टी मढ़िया गांव में शोक है. अभिषेक कोटा में रह कर इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करता था. सोमवार की सुबह कोटा के महावीरनगर में उसके […]
कोटा में मधुबनी के छात्र की मौत का मामला
हरलाखी/बासोपट्टी : कोटा में मधुबनी जिले के 16 वर्षीय छात्र अभिषेक कुमार यादव की आत्महत्या की खबर सुन कर बासोपट्टी मढ़िया गांव में शोक है. अभिषेक कोटा में रह कर इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करता था. सोमवार की सुबह कोटा के महावीरनगर में उसके कमरे में पंखे से लटका शव मिला था. उसकी आत्महत्या की वजह अभी मालूम नहीं हो पायी है. हालांकि परिजनों को इस घटना पर कई तरह की आशंकाएं हो रही हैं.
होनहार छात्र था अभिषेक
तीन भाई-बहनों में मां-बाप का अभिषेक इकलौता लड़का था. उसकी बड़ी बहन संगीता व रंजीता दोनों की शादी हो चुकी है. परिवार के सदस्यों ने बताया कि मन्नतों के बाद अभिषेक का जन्म हुआ था़ अभिषेक को सभी प्रेम से अभि कह कर बुलाते थे. उसके पिता वीरेंद्र यादव शव लाने के लिए बुधवार सुबह ही घर से कोटा रवाना हो गये.
परिजनों ने बतायी थी स्थानीय लोगों से झगड़े की बात
उन्होंने बताया कि घटना से दो दिन पूर्व कोटा से उसका फोन आया था. वह बहुत खुश था. उसने कहा था कि घर आने की तैयारी में है़ गांव में उसके दोस्तों ने बताया है कि कोटा में उसका किसी स्थानीय लोगों से झगड़ा चल रहा था़ उसके चाचा ने बताया कि आशंका है कि किसी ने उसकी हत्या कर दी है. कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र के कुछ स्थानीय लोगों के धमकी भरे फोन भी कई बार आये थे़