10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

140 लीटर शराब के साथ तीन गिरफ्तार

कार्रवाई . पंडौल पुलिस ने की छापेमारी पंडौल/सकरी : पंडौल थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर पंडौल पुलिस ने 139.5 लीटर अवैध शराब संग तीन लोगों को गिरफ्तार किया है़ पंडौल थाना पर सदर डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मिले गुप्त सूचना के […]

कार्रवाई . पंडौल पुलिस ने की छापेमारी

पंडौल/सकरी : पंडौल थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर पंडौल पुलिस ने 139.5 लीटर अवैध शराब संग तीन लोगों को गिरफ्तार किया है़ पंडौल थाना पर सदर डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मिले गुप्त सूचना के आधार पर पंडौल मोकरी टोला में दो जगहों व सती स्थान के पास एक जगह पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने दल बल समेत छापा मारा़ मोकरी टोला से हजारी साफी के यहां से झोले में रखे रॉयल स्टैग के 180 एमएल की 25 व इम्पेरियल ब्लू की 40 बोतलें बरामद की गई़ मोकरी टोला के ही रिंकू साफी के यहां से झोले में रखी इम्पेरियल ब्लू 180 एमएल की 134 बोतलें व छह कार्टन में रखे 180 एमएल के 288 बोतलें बरामद हुई़ वहीं,
सती स्थान में परीक्षण साह के यहां से छह कार्टन में रखे इम्पेरियल ब्लू के 180 एमएल की कुल 288 बोतल बरामद की गई़ पुलिस को तीनों ही जगहों से 180 एमएल की 775 बोतलें (139.5 लीटर शराब) बरामदगी में सफलता मिली है़ डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपित से पूछताछ की जा रही है़ पुलिस पंडौल में अवैध शराब की सप्लाई करने वाले सरगना को पकड़ने की दिशा में भी कार्य कर रही है़ उन्होंने उम्मीद जतायी कि जल्द ही अवैध शराब का कारोबार कर रहे लोगों को पुलिस कानून के घेरे में ले लेगी़ इस छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष अनिल कुमार के संग एएसआई बी़एऩ पासवान, प्रमोद प्रसाद, सुरेश सिंह, एसआई अशोक सिंह, नजमुल हसन व महादेव पासवान सहित पंडौल थाना पुलिस की पूरी टीम शामिल थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें