राष्ट्रीय लोक अदालत 11 को
मधुबनी : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर 11 फरवरी को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की पूरी तैयारी कर ली गयी है. इस बाबत आम जनता को सुलभ व त्वरित न्याय के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष ओम प्रकाश द्वितीय के निर्देश पर सात बेचों का […]
मधुबनी : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर 11 फरवरी को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की पूरी तैयारी कर ली गयी है. इस बाबत आम जनता को सुलभ व त्वरित न्याय के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष ओम प्रकाश द्वितीय के निर्देश पर सात बेचों का गठन किया गया है. जिसमें प्रथम बेच के पीठासीन पदाधिकारी एडीजे प्रथम वीके पांडेय होंगे. उक्त बेंच में परिवार न्यायालय व मोटर दुर्घटना से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी.
वहीं बेच नंबर दो के पीठासीन पदाधिकारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नरेंद्र प्रसाद होंगे. इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से संबंधित, बेच नंबर तीन के पीठासीन पदाधिकारी सब जज प्रथम नीरज बिहार लाल बनाये गए है. इसमें पंजाब नेशनल बैंक व दूरसंचार से संबंधित मामला, बेंच नंबर चार के पिठासीन पदाधिकारी सब जज पंचम होंगे. इसमें इलाहाबाद बैंक, यूको बैंक से संबंधित मामला, बेच नंबर पांच के पीठासीन पदाधिकारी सब जज छह रविशंकर होंगे. उक्त बेच में ग्रामीण बैंक व केनरा बैंक से संबंधित मामला बेच नंबर छह के पीठासीन पदाधिकारी विवेक कुमार सिंह, मुंसिफ प्रथम होंगे. इसमें शमनीय फौजदारी व दीवानी मामलों की सुनवाई होगी.
वहीं बेच नंबर सात के पीठासीन पदाधिकारी न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी प्रमोद कुमार महथा होंगे. इसमें सेंट्रल बैंक से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी. उक्त सभी मामलों का पक्षकारों के बीच सुलहनामा के आधार पर त्वरित व नि:शुल्क निपटारा किया जाएगा.