साइबर अपराधियों ने शिक्षक के खाते से उड़ाये 54 हजार

साहरघाट : स्थानीय थाना क्षेत्र के साहरघाट स्थित मध्य विद्यालय में बतौर कार्यरत शिक्षक सुनील कुमार को साइबर अपराधियों ने 53 हजार 8 सौ 10 रुपये उड़ा डाले़ इस बाबत शिक्षक सुनील कुमार ने साहरघाट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है़ शिकायतकर्ता सुनील ने बताया कि सोमवार को वे दरभंगा के कटहलबाड़ी इलाके में लगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2017 12:53 AM

साहरघाट : स्थानीय थाना क्षेत्र के साहरघाट स्थित मध्य विद्यालय में बतौर कार्यरत शिक्षक सुनील कुमार को साइबर अपराधियों ने 53 हजार 8 सौ 10 रुपये उड़ा डाले़ इस बाबत शिक्षक सुनील कुमार ने साहरघाट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है़ शिकायतकर्ता सुनील ने बताया कि सोमवार को वे दरभंगा के कटहलबाड़ी इलाके में लगे एटीएम मशीन से रुपये निकासी करने के लिए एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड डाला़.

कार्ड डालने के बाद नो ट्रांजक्शन का विकप्ल आने लगा़ तब वे अपना कार्ड लेकर बिना राशि निकाले वापस चल दिये़ उधर एटीएम से निकलने के कुछ ही समय के बाद उनके मोबाईल पर उनके खाते से राशि निकासी संबंधी संदेश आने लगा़ संदेश के अनुसार उक्त शिक्षक के बैंक खाते से साईबर अपराधियों ने पहले दस हजार नकद राशि की निकासी की फिर के बीस-बीस हजार की राशि को दूसरे के खाते पर ट्रांसफर कर लिया, वहीं शेष राशि की निकासी पेट्रोल पंप पर के जरिये किया गया़ बता दें कि अपराधियों के शिकार हुए शिक्षक सुनील का स्टेट बैंक के साहरघाट शाखा की है़
उन्होंने अपना मिनी स्टेटमेंट निकलवाने के बाद साहरघाट थाने में आवेदन देकर जांच की गूहार लगायी है़ इस संबंध में पूछे जाने पर साहरघाट के एसएचओ प्रेमलाल पासवान ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है़ वहीं एसएचओ श्री पासवान ने आम लोगों को साईबर अपराधियों से सचेत रहने की अपील भी की़

Next Article

Exit mobile version