पांच सौ से अधिक उत्पादों को मिला सीधा बाजार

आयोजन. नेशनल एक्सपो मेला शुरू, 21 तक चलेगा मेला मधुबनी : राष्ट्रीय व्यापार मेला नेशनल एक्स पो 2017 का उद्घाटन टाउन क्लब मैदान में हुआ. अनुमंडल पदाधिकारी शाहीद परवेज, नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता जटा शंकर झा ने दीप प्रज्वलित कर मेला का उद्घाटन किया. उद्घाटन के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी शाहिद परवेज ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 7:22 AM

आयोजन. नेशनल एक्सपो मेला शुरू, 21 तक चलेगा मेला

मधुबनी : राष्ट्रीय व्यापार मेला नेशनल एक्स पो 2017 का उद्घाटन टाउन क्लब मैदान में हुआ. अनुमंडल पदाधिकारी शाहीद परवेज, नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता जटा शंकर झा ने दीप प्रज्वलित कर मेला का उद्घाटन किया. उद्घाटन के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी शाहिद परवेज ने कहा कि इस तरह के आयोजन से हस्तकला से जुरे लोगों के लिए बेहतर बाजार मिलेगा और इससे कारोबार से जुड़े लोगों को रोजगार का बेहतर मौका मिलेगा. कार्यपालक अभियंता श्री झा ने कहा कि किसी जमाना में मधुबनी खादी विश्व में प्रसिद्ध था,
यहां से उत्पादित वस्त्र पूरे देश में विकता था. समय के साथ इसमें कमी आयी है. पर हैंडलूम व खादी के सामान का इतना बड़ा मेला लगने से इससे जुड़े कारोबारियों के दिन बहुरने की संभावना है. कलाकारों को सीधे तौर पर बाजार उपलब्ध हो सकेगा.
500 से अधिक उत्पाद मेले मे उपलब्ध
इस पर मेला के समन्वयक शबीर अहमद ने कहा कि पूरे भारत के लगभग 15 राज्यों में इस तरह का मेला लगाया गया है. बिहार के 19 जिला में अभी तक इस तरह का मेला लगाया जा चुका है. मेले में घरेलू उपयोग की 500 हजार उत्पादों का सेल काउंटर लगाया गया है. मेला में हैंडलूम के चादर, सर्ट, पैजामा सहित अन्य कई उपयोगी वस्तु है. वहीं गृह उद्योग से जुड़े, लकड़ी का समान, आचार, पापर, रजाई, सोफा का स्टॉल लगाया गया है. बच्चों के मनोरंजन के लिए झुला, मिक्की मॉउस भी लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version