कुष्ठ उन्मूलन का तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित

25 को मुख्यालय पर शिक्षक संघ का धरना बिस्फी : प्रखंड क्षेत्र के नाहस खंगरैठा उच्च विद्यालय के परिसर में मंगलवार को बिहार प्रदेश नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षक संघ की बिस्फी इकाई की बैठक आयोजित की गई़ अध्यक्षता संघ के संयोजक अजीत कुमार झा ने किया़ इस मौके पर संघ द्वारा चलाये जा रहे समान काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2017 12:47 AM

25 को मुख्यालय पर शिक्षक संघ का धरना

बिस्फी : प्रखंड क्षेत्र के नाहस खंगरैठा उच्च विद्यालय के परिसर में मंगलवार को बिहार प्रदेश नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षक संघ की बिस्फी इकाई की बैठक आयोजित की गई़ अध्यक्षता संघ के संयोजक अजीत कुमार झा ने किया़ इस मौके पर संघ द्वारा चलाये जा रहे समान काम के बदले समान वेतन को लेकर चरणबद्ध आंदोलन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी. संघ के प्रदेश संयोजक डा. विजय चंद्र घोष ने कहा कि 25 फरवरी को जिला मुख्यालय मे विशाल धरना-प्रदर्शन किया जायेगा़
वही चार मार्च को मांगों को पूरा करने को लेकर शिक्षा मंत्री से वार्ता किया जायेगा़ एवं 18 मार्च को मुख्यमंत्री से वार्ता करने की जानकारी शिक्षकों को दी़ अगर वार्ता सफल नही हुआ तो 20 मार्च से बिहार विधान सभा का घेराव किया जायेगा़ इस सभी कार्यक्रमों में सभी शिक्षकों से भारी संख्या में भाग लेने की अपील की गयी. इस मौके पर संघ के प्रधान सचिव नवीन कुमार झा,जिला प्रवक्ता फरमान अली मंसूरी, प्रभात कुमार झा, राजेश कुमार झा, लालू पासवान, बेबी सिंह, रेखा कुमारी सहित कई शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version