एक दर्जन पंसस ने दी अनशन की चेतावनी

बाबूबरही : 21 सूत्री मांगों को लेकर अागामी 28 फरवरी से आमरण अनशन की चेतावनी भरा आवेदन बाबूबरही पंसस के एक दर्जन से अधिक सदस्यों ने बीडीओ कार्यालय को सौंपा है. दिये आवेदन में कहा है कि अगर 27 फरवरी तक उक्त आवेदन पर निराकरण नहीं हुआ तो अनशन किया जायेगा. मांगों में सामाजिक सुरक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2017 12:47 AM

बाबूबरही : 21 सूत्री मांगों को लेकर अागामी 28 फरवरी से आमरण अनशन की चेतावनी भरा आवेदन बाबूबरही पंसस के एक दर्जन से अधिक सदस्यों ने बीडीओ कार्यालय को सौंपा है. दिये आवेदन में कहा है कि अगर 27 फरवरी तक उक्त आवेदन पर निराकरण नहीं हुआ तो अनशन किया जायेगा. मांगों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन में पदाधिकारी की लापरवाही से

लाभुकों को हो रही परेशानी , प्राथमिक व मध्य विद्यालय में थाली खरीद में अनियमितता , एमडीएम के मासिक बैठक में शिक्षा समिति के सदस्यों की उपस्थिति , जनवितरण के वितरण व भंडार पूंजी का उनलोगों के द्वारा हस्ताक्षर अनिवार्य करना आदि शामिल है. आवेदन में हस्ताक्षर करने वालों में पंसस रविंद्र कुमार, संजय कुमार चौधरी , नगमा खातून , मो. शहीद , यासमिन परवीन , रीना देवी , खुशी लाल यादव , रामकुमार यादव शामिल है.

Next Article

Exit mobile version