शिविर में िदये आवेदन पर नहीं हुई सुनवाई
मधुबनी : आरके कॉलेज गेट के समीप अजय कुमार का मकान है. बीते कइ माह पहले इन्होंने बिजली विभाग में निर्धारित शुल्क जमा कर रसीद कटाया, मीटर भी लिया पर आज तक इन्हें उपभोक्ता नंबर ही नहीं मिल सका. कई बार अधिकारियों को गुहार लगा चुके हैं. पर नतीजा ढाक के तीन पात वाली. यही […]
मधुबनी : आरके कॉलेज गेट के समीप अजय कुमार का मकान है. बीते कइ माह पहले इन्होंने बिजली विभाग में निर्धारित शुल्क जमा कर रसीद कटाया, मीटर भी लिया पर आज तक इन्हें उपभोक्ता नंबर ही नहीं मिल सका. कई बार अधिकारियों को गुहार लगा चुके हैं. पर नतीजा ढाक के तीन पात वाली. यही हाल कुछ विनोदानंद कॉलोनी निवासी देवकांत जी का है. बीते कई माह से विपत्र में गड़बड़ी हो रही है. किसी माह हजारों में बिल आता है तो किसी माह कुछ और. यह किसी एक अजय या देवकांत की समस्या नहीं है. बीते छह माह में शिविर में आने वाले अधिकांश उपभोक्ता इसी समस्याओं से जूझ रहे हैं.
1060 लोगों ने दिये आवेदन. बीते छह माह में विपत्र सुधार को लेकर विभाग द्वारा हर माह शिविर का आयोजन किया जाता है. इसमें अब तक 1060 लोगों ने आवेदन दिया है. कागज पर भले ही लोगों के समस्याओं का निपटारा किया जाता हो पर धरातल पर अधिकांश उपभोक्ताओं की समस्या बरकरार है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शिविर में आने वाले लगभग 80 उपभोक्ता ऐसे थे जिनका परेशानी विपत्र से अलग था. वैसे उपभोक्ता के लिए संबंधित एरिया के जेई को जांच करने का आदेश दिया गया है.
विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि वैसे तो बिजली आपूर्ति नियमित रूप से हो रही है. लेकिन विपत्र में गड़बड़ी का मामला थोड़ा परेशानी जरूर दे रहा है. जल्द ही इस समस्या का निदान हो जायेगा.