खुला अधिवेशन में उठी हक की आवाज

कार्यक्रम. सूबे में दो तरह का चल रहा शासन: मांझी मधुबनी : असंगठित श्रमिक संघ विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति कामगार मजदूर संघ, भोजन रसोईयां संघ दलित वंचित पिछड़ा मोर्चा के आह्वान पर रविवार को वाट्सन स्कूल के सभागार में खुला अधिवेशन कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया. भगवती वंदना से शुरू कार्यक्रम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2017 6:12 AM

कार्यक्रम. सूबे में दो तरह का चल रहा शासन: मांझी

मधुबनी : असंगठित श्रमिक संघ विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति कामगार मजदूर संघ, भोजन रसोईयां संघ दलित वंचित पिछड़ा मोर्चा के आह्वान पर रविवार को वाट्सन स्कूल के सभागार में खुला अधिवेशन कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया. भगवती वंदना से शुरू कार्यक्रम को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माझी , पूर्व मंत्री सत्यानंद शर्मा, विधायक समीर कुमार महासेठ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माझी ने कहा कि बिहार में दो तरह का शासन चलता है.
बड़े लोगों के लिए अलग सरकार है. वहीं दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा के लिए अलग सरकार है. बिहार सरकार लाचार है. बिहार में सिर्फ चुनाव के समय ही नेताओं को यह वर्ग याद आता है. चुनाव खत्म होने के बाद सरकार भूल जाती है कि हम दलित पिछड़ा वर्ग के साथ कुछ वायदा किये थे. उन्होंने कहा कि कलयुग में कहावत है कि संघे शक्ति कलयुगे अगर कलयुग में सब एकजुट नहीं होगा तो सफलता नहीं मिल सकती है. उन्होंने कहा कि आजादी के समय अंबेदकर ने जो सोचा था वह 70 साल में यहां के नेताओं ने पूरा नहीं होने दिया.
कम मिल रहा मेहनताना . खुला अधिवेशन में विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि रसोइया संघ को सही में कम पारिश्रमिक मिल रहा है. हम छह माह के के भीतर इन लोगों के मानदेय लेकर विधान सभा में आवाज उठायेंगे. श्री महासेठ ने कहा कि सरकार मधुबनी जिला में 500 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज बना रही है. इस अवसर पर पूर्व मंत्री सत्यानंद शर्मा ने कहा कि दलित पिछड़ा के उत्थान के लिए बिहार सरकार व केंद्र सरकार सिर्फ घोषणा करती है. लेकिन मजदूरों को कोई फायदा नहीं हो रहा है. आज भी मजदूर पलायन करने पर बेबस है. इस अवसर पर कास्ट शिल्पी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा ने कहा कि वाटसन स्कूल के इस मैदान में मजदूरों ने आज से विगूल फूंक दिया है. अब जब तक सरकार असंगठित मजदूरों को वाजिब हक नहीं देगा तब तक संगठन आंदोलन जारी रखेगा.
इस अवसर पर राम भरोस शर्मा, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुनील नामक ने कहा कि असंगठित मजदूर आने वाला समय में बता देगा कि हम अपने हक के लिए सरकार बदल सकते है. कार्यक्रम का संचालन रामचंद्र शर्मा ने किया. इस अवसर पर मिश्री लाल पासवान, अजित पासवान, बुचरू पासवान, दिनानाथ क्रांति, विष्णु पासवान सहित कई लोगों ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version