22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस लाख फिरौती के लिए हुआ था मयंक का अपहरण

जयनगर : देवधा थाना क्षेत्र के पावर ग्रिड स्टेशन निवासी प्रभारी एचएम सुरेन्द्र ठाकुर के छह वर्षीय बालक मयंक कुमार के शनिवार को गायब होने का मामला अपहरण का निकला. जब पुलिस ने अपहरणकर्ता को पकड़ कर पूछताछ किया और जो बात सामने आयी वह चौंकाने वाली थी. आम घटना लगने वाली यह घटना पुलिस […]

जयनगर : देवधा थाना क्षेत्र के पावर ग्रिड स्टेशन निवासी प्रभारी एचएम सुरेन्द्र ठाकुर के छह वर्षीय बालक मयंक कुमार के शनिवार को गायब होने का मामला अपहरण का निकला. जब पुलिस ने अपहरणकर्ता को पकड़ कर पूछताछ किया और जो बात सामने आयी वह चौंकाने वाली थी. आम घटना लगने वाली यह घटना पुलिस को चौंका दिया. दर असल मयंक के अपहरण कर उसे नेपाल में भेजकर दस लाख रुपये फिरौती मांगने की योजना अपराधियों की थी.

पर पुलिस व आम लोगों की सतर्कता से ना सिर्फ बच्चा बरामद हो गया बल्कि अपहरण की योजना बनाने वाले तीन लोगों में से एक को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया और घटना का खुलासा भी कर दिया है.

10 लाख फिरौती की थी मंशा. प्रेस वार्ता करते हुए एसपी दीपक बरनवाल ने कहा कि घटना को तीन युवकों ने मिलकर अंजाम दिया. योजना बनाने वालों में एक करण झा बैंक मे अभिकर्ता के तौर पर काम करता है. दूसरा आकाश कुमार व सोनू कुमार है. तीनों ने मिलकर बच्चे के अपहरण की रणनीति बनायी. एसपी ने बताया है कि दोपहर में बच्चा अपने स्कूल से वापस आ रहा था. उसकी मां ने उसे आते हुए खिड़की से देखा. पर जब उसकी मां अपने बेटे मयंक को लेने नीचे गयी तो बच्चा गायब था. उसकी मां ने तत्काल ही सतर्कता बरतते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी. फिर पुलिस ने खोजबीनी शुरू की तो अपहरणकर्ता सोनू हिरासत मे आया और उसके निशानदेही पर अपहृत बच्चा भी मध्य विद्यालय धमियापट्टी परिसर से बरामद किया.
10 दिन पहले बनी थी अपहरण की योजना. दस दिन पहले ही रची गयी थी. तीनों साजिश कर्ता साजिश रचने के बाद बच्चे की रेकी कर रहे थे. इस काम के लिये धमियापट्टी के सोनू व आकाश को जिम्मेदारी दी गयी थी. जैसे ही मयंक शनिवार को स्कूल से वापस आ रहा था सोनू ने उसे घर के समीप से ही बहला फुसलाकर अपने बाइक पर बिठाकर भाग निकला. हालांकि कुछ लोगों ने सोनू को बच्चे को ले जाते हुए देखा. जिससे बाद में पुलिस को बच्चे को बरामद करने में सहूलियत हुई.
तीन लोगों ने मिल कर रची थी अपहरण की साजिश
एक आरोपित धराया, दो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
बच्चे की मां की तत्परता व लोगों के सहयोग से बच्चा हुआ बरामद
दस दिन से कर रहे थे रेकी
साजिश रचनेवाला भी खोजने में था शामिल
अपहरण की साजिश रचने वाला करण झा भी बच्चे के गायब होने के बाद उसके परिजन के साथ करीब दो घंटे तक खोजबीन में जुटा रहा. मंशा यह थी कि पुलिस या परिजन को उसके उपर भनक तक नहीं हो. एसपी दीपक बरनवाल ने बताया है कि अपहरण की साजिश रचने वाला करण झा उसी भवन में भी रहता है जिसमें अपहृत बच्चे मयंक के माता पिता भी रहते हैं. करण ने ही सोनू को 15700 रुपये भी दिये थे. जिससे वह नया मोबाइल व नया सीम खरीदता. पुलिस अब करण झा व आकाश को अपने हिरासत में लेने के लिये लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी श्री बरनवाल ने कहा है कि जल्द ही दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
पुरस्कृत होंगे अधिकारी
एसपी दीपक बरनवाल ने घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए खुलासा करने के लिये देवधा थाना प्रभारी व जयनगर इंस्पेक्टर को पुरस्कृत करने की बात बतायी है. कहा है कि इंस्पेक्टर को प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार दिया जायेगा. जबकि थाना प्रभारी उमेश पासवान को उन्होंने अपने माध्यम से 5000 रुपये देकर पुरस्कृत किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें