टेक्निकल कोर्स से कैरियर निर्माण की बेहतर संभावना
मधुबनी : आइकॉन ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट के निदेशक सुभाष मिश्रा ने बताया कि 10 वीं व 12 वीं के बाद अक्सर छात्रों में कैरियर को लेकर उहापोह रहती है. ऐसे में छात्र जानकारी की कमी के कारण ट्रेडिशनल कोर्स में नामांकन करा लेते है. पर इसमें बेहतर नौकरी व कैरियर निर्माण की कोई गारंटी नहीं […]
मधुबनी : आइकॉन ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट के निदेशक सुभाष मिश्रा ने बताया कि 10 वीं व 12 वीं के बाद अक्सर छात्रों में कैरियर को लेकर उहापोह रहती है. ऐसे में छात्र जानकारी की कमी के कारण ट्रेडिशनल कोर्स में नामांकन करा लेते है. पर इसमें बेहतर नौकरी व कैरियर निर्माण की कोई गारंटी नहीं रहता है. पर टेक्निकल कोर्स में नौकरी की गारंटी होती है.
श्री मिश्रा ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि आज के दौर में समाज में तेजी से बदलाव हो रहा है. इस बदलते परिवेश में व्यावसायिक शिक्षा का महत्व बढ गया है. बच्चों को ड्रेसर पारामेडिकल, इंजीनियरिंग, बीएड, एएनएम जैसे व्यावसायिक कोर्स करने से फायदा होगा. उन्होंने कहा कि आइकॉन इंस्टीच्यूट बच्चों के नामांकन के साथ ही प्लेसमेंट की गारंटी देती है. ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है.संस्था द्वारा बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए सुयोग्य शिक्षक के साथ बेहतर प्रायोगिक कक्षा की व्यवस्था किया जाता है.